बांका(चांदन): पांडेडीह-कोरिया पथ के कोरिया मोड़ के समीप से पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार महुआ लेकर बिहार की सीमा मे घुस रहे पिकअप वाहन को कोरिया मोड़ स्थित जंगल में ओवरटेकिंग कर रोका गया और उसकी तालाशी ली गई. तलाशी के दौरान वाहन से 45 बोरा से 22 क्विंटल 50 किलो महुआ जब्त की गई. पिक अप वाहन को जब्त कर लिया गया है. साथ ही कटोरिया थाना क्षेत्र के कालझार गांव निवासी कुलदीप दास और तेलभंगा गांव निवासी अशोक राय को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हाइलाइट्स:
- कोरिया मोड़ के भारी मात्रा में महुआ बरामद
- 45 बोरा से 22 क्विंटल 50 किलो महुआ जब्त
- 2 शराब तस्कर गिरफ्तार