ETV Bharat / state

बांकाः 17 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, बोले कांग्रेस प्रत्याशी- NDA और महागठबंधन में होगा सीधा मुकाबला - चुनावी मैदान में बेरोजगारी का मुद्दा

अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह के मुताबिक बांका के पांचों विधानसभा सीट पर महागठबंधन की जीत होगी और बिहार में नई सरकार बनेगी.

banka
banka
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:29 AM IST

बांकाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान को लेकर नामांकन का दौर जारी है. नामांकन के सातवें दिन जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में के लिए 17 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया जबकि 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन के लिए एनआर कटवाया.

प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों की बात की जाए तो बांका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के रामनारायण मंडल, राजद के जावेद इकबाल अंसारी, धोरैया से भूदेव चौधरी, अमरपुर से जितेंद्र सिंह व जयंत कुशवाहा और कटोरिया से निक्की हेम्ब्रम और स्वीटी सीमा हेंब्रम शामिल हैं.

देखें रिपोर्ट

17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया दाखिल
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के सातवें दिन बांका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के रामनारायण मंडल, राजद के डॉ. जावेद इकबाल अंसारी, रालोसपा के कौशल सिंह के अलावा श्रीधर मंडल, प्रमोद सिंह वेल्डन, मनोज सिंह, नवीन कुमार और मान ठाकुर ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. धोरैया विधानसभा से राजद के भूदेव चौधरी जाट के विलक्षण रविदास और सदानंद तांती ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया.

banka
नामांकन दाखिल करने पहुंचे उम्मीदवार

बेलहर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय सब लोग पार्टी के भोला प्रसाद यादव और आम जनता पार्टी के त्रिपुरारी सिंह ने नामांकन किया. अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के जयंत राज और कांग्रेस के जितेंद्र सिंह व कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से राजद की स्वीटी सीमा हेंब्रम और भाजपा के निक्की हेंब्रम ने नामांकन दाखिल किया.

चुनावी मैदान में बेरोजगारी का मुद्दा
कटोरिया सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर दूसरी बार चुनाव लड़ रही स्वीटी सीमा हेंब्रम ने बताया कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि पार्टी ने भरोसा जताया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बांका के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव का आशीर्वाद प्राप्त है. चुनावी मैदान में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जाएंगे.

10 लाख युवाओं को रोजगार
स्वीटी सीमा हेंब्रम ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने में सरकार विफल साबित हुई है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी घोषणा किया है कि जब बिहार में हमारी सरकार बनेगी तो पहले कैबिनेट में ही 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा.

banka
नामांकन दाखिल करने पहुंचे उम्मीदवार

'पूर्ण विश्वास है जनता कांग्रेस को चुनेगी'
अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्ण विश्वास है कि जनता कांग्रेस को चुनेगी. पार्टी ने बुधवार को जिन 21 प्रत्याशियों को टिकट दिया है उसमें अधिकांश युवा है. जनता का अपार समर्थन प्राप्त है. बांका के पांचों विधानसभा सीट पर महागठबंधन की जीत होगी और बिहार में नई सरकार बनेगी.

'एनडीए और महागठबंधन का सीधा मुकाबला'
मृणाल शेखर के लोजपा से चुनाव लड़ने के सवाल पर कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि उनसे कोई मुकाबला नहीं है. एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है इसके अलावा जो भी आएगा वह वोट कटवा ही साबित होगा. अमरपुर विधानसभा विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है. जर्जर सड़क से लेकर बायपास तक का निर्माण नहीं हो पाया. मूलभूत समस्याओं का समाधान जीतने के बाद प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा.

बांकाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान को लेकर नामांकन का दौर जारी है. नामांकन के सातवें दिन जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में के लिए 17 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया जबकि 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन के लिए एनआर कटवाया.

प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों की बात की जाए तो बांका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के रामनारायण मंडल, राजद के जावेद इकबाल अंसारी, धोरैया से भूदेव चौधरी, अमरपुर से जितेंद्र सिंह व जयंत कुशवाहा और कटोरिया से निक्की हेम्ब्रम और स्वीटी सीमा हेंब्रम शामिल हैं.

देखें रिपोर्ट

17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया दाखिल
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के सातवें दिन बांका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के रामनारायण मंडल, राजद के डॉ. जावेद इकबाल अंसारी, रालोसपा के कौशल सिंह के अलावा श्रीधर मंडल, प्रमोद सिंह वेल्डन, मनोज सिंह, नवीन कुमार और मान ठाकुर ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. धोरैया विधानसभा से राजद के भूदेव चौधरी जाट के विलक्षण रविदास और सदानंद तांती ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया.

banka
नामांकन दाखिल करने पहुंचे उम्मीदवार

बेलहर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय सब लोग पार्टी के भोला प्रसाद यादव और आम जनता पार्टी के त्रिपुरारी सिंह ने नामांकन किया. अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के जयंत राज और कांग्रेस के जितेंद्र सिंह व कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से राजद की स्वीटी सीमा हेंब्रम और भाजपा के निक्की हेंब्रम ने नामांकन दाखिल किया.

चुनावी मैदान में बेरोजगारी का मुद्दा
कटोरिया सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट पर दूसरी बार चुनाव लड़ रही स्वीटी सीमा हेंब्रम ने बताया कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि पार्टी ने भरोसा जताया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बांका के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव का आशीर्वाद प्राप्त है. चुनावी मैदान में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जाएंगे.

10 लाख युवाओं को रोजगार
स्वीटी सीमा हेंब्रम ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने में सरकार विफल साबित हुई है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी घोषणा किया है कि जब बिहार में हमारी सरकार बनेगी तो पहले कैबिनेट में ही 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा.

banka
नामांकन दाखिल करने पहुंचे उम्मीदवार

'पूर्ण विश्वास है जनता कांग्रेस को चुनेगी'
अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्ण विश्वास है कि जनता कांग्रेस को चुनेगी. पार्टी ने बुधवार को जिन 21 प्रत्याशियों को टिकट दिया है उसमें अधिकांश युवा है. जनता का अपार समर्थन प्राप्त है. बांका के पांचों विधानसभा सीट पर महागठबंधन की जीत होगी और बिहार में नई सरकार बनेगी.

'एनडीए और महागठबंधन का सीधा मुकाबला'
मृणाल शेखर के लोजपा से चुनाव लड़ने के सवाल पर कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि उनसे कोई मुकाबला नहीं है. एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है इसके अलावा जो भी आएगा वह वोट कटवा ही साबित होगा. अमरपुर विधानसभा विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है. जर्जर सड़क से लेकर बायपास तक का निर्माण नहीं हो पाया. मूलभूत समस्याओं का समाधान जीतने के बाद प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.