बांकाः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के सातवें चरण का परिणाम जारी हो चुका है. बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड में मतदाताओं ने नये उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. 19 में से 15 मुखिया और दोनों जिला पार्षदों को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसमें सबसे बड़ी बात मतदाताओं ने कई अनारक्षित सीट पर भी महिलाओं को जीत दिलाई.
इन्हें भी पढ़ें- पीएम ने किया तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान
मिली जानकारी के अनुसार सांतवें चरण के पंचायत चुनाव का परिणाम बुधवार देर रात जारी कर दिया गया. शंभूगंज प्रखंड की गिनती पीबीएस कालेज में संपन्न हुआ. मतगणना के बाद शंभूगंज में चार पुराने मुखिया ही अपनी सीट बचाने में सफल हो सके. बाकी 15 मुखिया की करारी हार का सामना करना पड़ा. मतदाताओं ने नए चेहरों खासकर महिलाों ज्यादा भरोसा की है.
मुखिया व वार्ड की गिनती के लिए अलग कमरे की व्यवस्था की गई थी. जबकि पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और पंच सहित जिला परिषद पद के लिए मुख्य भवन में गिनती की व्यवस्था थी. मतगणना में प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बलों की व्यवस्था इस बार की गई थी. मुख्य द्वार पर बौंसी इंस्पेक्टर गोपाल प्रसाद और रजौन इंस्पेक्टर राजेश कुमार को तैनात किया गया था.
इन्हें भी पढ़ें- जज पर हमले को लेकर पटना हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव समेत 4 अधिकारियों को भेजा नोटिस
शंभूगंज में इस बार के चुनाव में छत्रहार से अनिता मिश्रा, बिरनौधा से रेणु देवी, भरतशीला से विनय प्रसाद व चुटिया बेलारी से बीबी फरजीना ही मुखिया का अपना सीट बचाने में कामयाब रहीं. दूसरी ओर कुर्मा पंचायत से मुखिया बने प्रदीप कुमार सिंह को 2055 मिला. वहीं अरूण कुमार सिंह 1023 मिला. जीत का अंतर 1052 रहा. वहीं विरनौधा पंचायत से 17 मतों से रेणु देवी विजयी हुई. रेणु देवी को 1374 मत मिला. 1357 मत के साथ सोम देवी दूसरे नंबर पर रही.
रामचुआ पंचायत से लूसी कुमारी 1520 मत पाकर विजयी हुई. प्रीति आनंद 713 पाकर दूसरे स्थान पर रही. जीत का अंतर 807 मत रहा. वहीं छत्रहार पंचायत से अनिता मिश्रा 1196 मत पाकर मुखिया बनी. वहीं प्रियंका कुमारी 818 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही. जीत का अंतर 378 रहा. दूसरी ओर गुलनी पंचायत से मीनू सिंह 2142 मत लाकर जीत दर्ज की. 1496 मत पाकर सुजाता सिंह दूसरे स्थान पर रही. जीत का अंतर 656 रहा.
वैदपुर पंचायत में किसलय कुमार को 2120 मत मिला. वहीं कुमार राजीव रंजन 1762 मिले. जीत का अंतर 358 रहा. वहीं पौकरी पंचायत में सुभ्रदा देवी 2282 मत पाकर विजयी हुई. रेणु शर्मा को 2249 मत प्राप्त हुआ. जीत का अंतर 33 रहा. भरतशीला पंचायत में विनय प्रसाद 629 मत से जीते. विनय प्रसाद को 1745 मत मिले. वहीं दिवाकर कुमार 1116 पाकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं परमानंदपुर पंचायत में जगरनाथ साह 1771 पाकर 09 मतों से जीत गये. ओम प्रकाश सिंह को 1762 मत मिला.
पकरिया पंचायत में दीपक कुमार 1096 मत मिला. 30 मत से ललन कुमार हारे. मालडीह पंचायत से अनार देवी 1767 मत पाकर मुखिया बन. दूसरे स्थान पर रही लालमणि देवी को 1072 मिले. जीत का अंतर 695 मत रहा.
झखरा पंचायत में अंजिला देवी 1655 मिले. अंजिला देवी ने 702 मताों से जीत दर्ज की. दूसरे स्थान पर निर्मल कुमार नलिन को 953 मत मिले. वहीं चुटिया बेलारी से बीबी फरजीना बेगम, मिर्जापुर से अंकित कुमार, करसोप से मीना कुमारी, पड़रिया से नेहा कुमारी, कामतपुर से शंभु शरण यादव, कसबा से कलानंद सिंह और वारसाबाद से भाष्कर प्रियंका भारती मुखिया बनी.
नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो sec.bihar.gov.in और शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है.