ETV Bharat / state

बांका: बंगाल से आए 11 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर - बंगाल से आए 11 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बंगाल के मुर्शिदाबाद से चोरी छिपे आए 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी को कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने इन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर
क्वॉरेंटाइन सेंटर
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 10:16 AM IST

बांका: कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है. इस बीच बांका में पुलिस ने छिपकर रह रहे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी लोग पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से भागकर बांका में छिपकर रह रहे थे. बांका और कटोरिया की पुलिस ने संयुक्त छापामारी अभियान में इन्हें गिरफ्तार किया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

गिरफ्तार किए गए लोगों में 4 को बांका, 3 को कटोरिया और 4 को चांदन में क्वॉरेंटाइन किया गया है. जानकारी के मुताबिक सभी लोग जमदाहा गांव में कई दिनों से रह रहे थे. जमदाहा गांव के ग्रामीणों की पहल पर ही इनलोगों की गिरफ्तारी हुई है.

banka
बांका हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

जांच के बाद स्पष्ट होगा मामला

चांदन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, बीडीओ दुर्गाशंकर और सीओ शंभु शरण राय ने बताया कि सभी 11 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल, पुलिस और जिले के पदाधिकारी इन सभी से पूछताछ कर इनके बारे में विशेष जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं. पुलिस को शक है कि ये लोग दिल्ली के मरकज में शामिल हुए मुस्लिम तो नहीं हैं, ऐसे में पता लगाया जा रहा है कि ये लोग कहां से आए, कैसे आए और इनके आने का कारण क्या था? इनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

बांका: कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है. इस बीच बांका में पुलिस ने छिपकर रह रहे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी लोग पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से भागकर बांका में छिपकर रह रहे थे. बांका और कटोरिया की पुलिस ने संयुक्त छापामारी अभियान में इन्हें गिरफ्तार किया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

गिरफ्तार किए गए लोगों में 4 को बांका, 3 को कटोरिया और 4 को चांदन में क्वॉरेंटाइन किया गया है. जानकारी के मुताबिक सभी लोग जमदाहा गांव में कई दिनों से रह रहे थे. जमदाहा गांव के ग्रामीणों की पहल पर ही इनलोगों की गिरफ्तारी हुई है.

banka
बांका हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

जांच के बाद स्पष्ट होगा मामला

चांदन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, बीडीओ दुर्गाशंकर और सीओ शंभु शरण राय ने बताया कि सभी 11 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल, पुलिस और जिले के पदाधिकारी इन सभी से पूछताछ कर इनके बारे में विशेष जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं. पुलिस को शक है कि ये लोग दिल्ली के मरकज में शामिल हुए मुस्लिम तो नहीं हैं, ऐसे में पता लगाया जा रहा है कि ये लोग कहां से आए, कैसे आए और इनके आने का कारण क्या था? इनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.