बांका: भारतीय रेल के मालदा डिवीजन की ओर से बांका रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया गया. तिरंगा की लंबाई 30 फीट और चौड़ाई 20 फीट है. रेलवे के इलेक्ट्रॉनिक विभाग के एसआई धनंजय कुमार की निगरानी में पोल खड़ा किया. पोल के नीचे 350 वाट की दो फोकस लाइट लगेंगे. इसका सीधा फोकस 100 फीट ऊपर तिरंगे पर होगा.
'मालदा डिवीजन की ओर से लहराया गया है तिरंगा'
रेलवे के आईआरडब्ल्यू अनिल कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की पहल पर मालदा डिवीजन की ओर से बांका रेलवे स्टेशन पर तिरंगा लहराया गया है. 30.5 मीटर यानि 100 फीट ऊंचे खंभे में 20 फीट चौड़ा और 30 फीट लंबा तिरंगा लहराया गया है. बांका रेलवे स्टेशन पर तिरंगा लगाने की तैयारी काफी दिनों से चल रही थी. इससे पहले मालदा डिवीजन की ओर से भागलपुर और साहिबगंज में तिरंगा लहराया गया था. मालदा डिवीजन ने चार ऐतिहासिक महत्त्व वाले रेलवे स्टेशनों पर तिरंगा लगाने का निर्देश दिया था. इसी के तहत तिरंगा लगाया जा रहा है. यह तिरंगा राष्ट्र भक्तों के बलिदान की याद दिलाएगा. झंडे के फाउंडेशन में सबसे ऊपर लाल रंग की लाइट लगाई जाएगी.
'रात की रोशनी में खूबसूरत दिखेगा तिरंगा'
आईओडब्ल्यू अनिल कुमार ने बताया कि पुल के नीचे 350 वाट की दो फोकस लाइट लगेंगे. इसका सीधा फोकस 100 फीट ऊपर तिरंगे पर पड़ेगा. रात की रोशनी में देश का राष्ट्रीय ध्वज खूबसूरत नजर आएगा. खूबसूरती को चार चांद लगाने के लिए पोल के चारों तरफ गोलाकार पार्क भी बनाया जाएगा. इसके अलावा पोल के ऊपरी हिस्से पर दो एलईडी लगेंगे. जो केवल इमरजेंसी में उपयोग होगी. यह तिरंगा 24 घंटे हवा में लहराता नजर आएगा.