ETV Bharat / state

सूर्य महोत्सव के आखिरी दिन बॉलीवुड कलाकारों ने बांधा समां

गानों के साथ-साथ इस महोत्सव में कलाकारों ने शायरियां भी पेश की, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस मौके पर सिंगर मनीषा कर्माकर ने कहा कि महोत्सव में लोगों का इतना प्यार देखकर उन्हें काफी खुशी हुई.

author img

By

Published : Feb 14, 2019, 12:41 PM IST

सूर्य महोत्सव

औरंगाबाद: पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दो दिवसीय सूर्य महोत्सव के आखिरी दिन बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अल्ताफ राजा और फेमस गायिका मनीषा कर्माकर के गानों पर लोग झूम उठे. सिंगर अल्ताफ राजा ने फेमस गाने 'तुम तो ठहरे परदेसी' पर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बॉलीवुड कलाकारों की बेहतरीन परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम में समां बांध दिया. गानों के साथ-साथ इस महोत्सव में कलाकारों ने शायरियां भी पेश की, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस मौके पर सिंगर मनीषा कर्माकर ने कहा कि महोत्सव में लोगों का इतना प्यार देखकर उन्हें काफी खुशी हुई. सुर्य महोत्सव के लिए उन्होंने जितना सोचा था, ये महोत्सव उससे कई ज्यादा अच्छा है. उन्होंने कहा कि दोबारा मौका मिलेगा तब भी वे जरूर यहां आना चाहेंगी.

महोत्सव में कलाकारों ने बांधा संमा
undefined

प्रशासन ने किया कलाकारों का सम्मान

सुर्य महोत्सव का आखिरी दिन था लिहाजा जिला प्रशासन ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दूसरे दिन खास ध्यान रखा गया कि अक्षरा सिंह की परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ जिस तरह बेकाबू हुई वह आखिरी दिन न हो. इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, साथ ही व्यवस्था काफी मजबूत रखी गई.

औरंगाबाद: पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दो दिवसीय सूर्य महोत्सव के आखिरी दिन बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अल्ताफ राजा और फेमस गायिका मनीषा कर्माकर के गानों पर लोग झूम उठे. सिंगर अल्ताफ राजा ने फेमस गाने 'तुम तो ठहरे परदेसी' पर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बॉलीवुड कलाकारों की बेहतरीन परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम में समां बांध दिया. गानों के साथ-साथ इस महोत्सव में कलाकारों ने शायरियां भी पेश की, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस मौके पर सिंगर मनीषा कर्माकर ने कहा कि महोत्सव में लोगों का इतना प्यार देखकर उन्हें काफी खुशी हुई. सुर्य महोत्सव के लिए उन्होंने जितना सोचा था, ये महोत्सव उससे कई ज्यादा अच्छा है. उन्होंने कहा कि दोबारा मौका मिलेगा तब भी वे जरूर यहां आना चाहेंगी.

महोत्सव में कलाकारों ने बांधा संमा
undefined

प्रशासन ने किया कलाकारों का सम्मान

सुर्य महोत्सव का आखिरी दिन था लिहाजा जिला प्रशासन ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दूसरे दिन खास ध्यान रखा गया कि अक्षरा सिंह की परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ जिस तरह बेकाबू हुई वह आखिरी दिन न हो. इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, साथ ही व्यवस्था काफी मजबूत रखी गई.

Intro:Bihar Desk
Location... Aurangabad
Reproter...Santosh kumar
SLUG..SURYA MAHOTSAV
एंकर - औरंगाबाद पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाघान में भगवान भास्कर के जन्मदिवस पर आयोजित दो दिवसीय सूर्य महोत्सव के अंतिम दिन बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक अल्ताफ राजा एवं बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायिका मनीषा कर्मकार ने अपने गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति देखकर लोगों का दिल जीत लिया प्रस्तुति भी ऐसी कि दर्शक मंत्रमुग्ध होकर अपनी कुर्सियों पर थिरकने को मजबूर हो गए तथा करतल ध्वनि से प्रत्येक गीतों की प्रस्तुति पर हौसला अफजाई की जैसे ही मंच पर बॉलीवुड कलाकार मनीषा कर्मकार पहुंची अपने सम्मान देखकर अभिभूत हो गई। साथी अल्ताफ राजा नेभी दर्शकों के प्यार भरी कर्ज़ को गीतों के माध्यम से उतार दिया मंच पर अपनी पहली प्रस्तुति उदास हुए रास्ते हूं शाम से अपनी प्रस्तुति शुरू की।



Body:गाने के साथ साथ बीच बीच में जवा दिलों के लिए प्रस्तुत शायरियों के कार्यक्रम में ऊंचाई प्रदान की फिर उसके बाद एक से एक बढ़कर एक गीतों का अपनी आवाज देकर राजा ने कार्यक्रम के शोभा बढ़ाएं इस दौरान आने से उसके आए बहार जाने से उसके जाए बहार पर्दा है पर्दा सहित कई नगमा से शुरू की इस महफिल को ना सिर्फ सजाया बल्कि गीतों से कार्यक्रम को यादगार बनाया ।


Conclusion:जिला प्रशासन द्वारा भी सभी कलाकार को सम्मानित किया गया दूसरे दिन की व्यवस्था को लोगों ने सराया महोत्सव के प्रथम दिन अक्षरा सिंह गानों के द्वारा मची भगदड़ एवं पथराव शेर सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने आज की व्यवस्था को काफी मजबूत किया और लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की प्रशासन ने आज डी एरिया को 10 को से मुक्त रखा और भीड़ को नियंत्रण करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया आज की व्यवस्था को देखकर दर्शक ने जिला प्रशासन को सराहना की ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.