ETV Bharat / state

औरंगाबाद: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत जिले के सभी 11 प्रखण्डों में बनेंगी 78 सड़कें - Aurangabad

औरंगाबाद: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2019 - 20 के अंतर्गत जिले में कुल 78 ग्रामीण संपर्क सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इनकी कुल लागत 114 करोड़ 51 लाख 22 हजार रुपए है.

बदहाल सड़क
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 11:49 AM IST

औरंगाबाद: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2019 - 20 के अंतर्गत जिले में कुल 78 ग्रामीण संपर्क सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. कुल सड़कों की लंबाई 159 किलोमीटर है. इसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इनकी कुल लागत 114 करोड़ 51 लाख 22 हजार रुपए है.

  • पटना से मुजफ्फरपुर चले PK, बिहार यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ करेंगे संवाद, दिलाएंगे सदस्यता https://t.co/DCNiXMAqkT

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

11 प्रखंड के 178 सड़कों का होगा काया कल्प
जिले के सभी 11 प्रखण्डों में टूटी हुई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिए है. जिसमे औरंगाबाद प्रखंड में 3, देव में 7, बारुण में 9, नवीनगर में 2, कुटुम्बा में 8, हसपुरा में 4, दाउदनगर में 8, ओबरा में 10, गोह में 12, और रफीगंज प्रखंड में 12 सड़कों का निर्माण किया जाएगा.

बदहाल सड़क

इन गांवों में बनेगी सड़क
ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि बारुण प्रखंड में सुंदरगंज सुधार डमरु रोड से गढ़पर, जीटी रोड से बरवाडीह, कारा बरौली पथ से भूअपुर, तेतरिया नहर से महावीर गंज, बारून दाउदनगर पथ से भरत बीघा. जीटी रोड सुंदरगंज पथ भाया अमौना से सनथुआ, जंगी बीघा से इमामगंज , बारून दाउदनगर पथ से मलगोपा, सीरीस चरण रोड से अजानिया तक सड़कों का निर्माण किया जाएगा.

औरंगाबाद: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2019 - 20 के अंतर्गत जिले में कुल 78 ग्रामीण संपर्क सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. कुल सड़कों की लंबाई 159 किलोमीटर है. इसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इनकी कुल लागत 114 करोड़ 51 लाख 22 हजार रुपए है.

  • पटना से मुजफ्फरपुर चले PK, बिहार यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ करेंगे संवाद, दिलाएंगे सदस्यता https://t.co/DCNiXMAqkT

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

11 प्रखंड के 178 सड़कों का होगा काया कल्प
जिले के सभी 11 प्रखण्डों में टूटी हुई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिए है. जिसमे औरंगाबाद प्रखंड में 3, देव में 7, बारुण में 9, नवीनगर में 2, कुटुम्बा में 8, हसपुरा में 4, दाउदनगर में 8, ओबरा में 10, गोह में 12, और रफीगंज प्रखंड में 12 सड़कों का निर्माण किया जाएगा.

बदहाल सड़क

इन गांवों में बनेगी सड़क
ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि बारुण प्रखंड में सुंदरगंज सुधार डमरु रोड से गढ़पर, जीटी रोड से बरवाडीह, कारा बरौली पथ से भूअपुर, तेतरिया नहर से महावीर गंज, बारून दाउदनगर पथ से भरत बीघा. जीटी रोड सुंदरगंज पथ भाया अमौना से सनथुआ, जंगी बीघा से इमामगंज , बारून दाउदनगर पथ से मलगोपा, सीरीस चरण रोड से अजानिया तक सड़कों का निर्माण किया जाएगा.

Intro:Desk - bihar
reporter- rajesh ranjan
location - aurangabad
exclusive report

औरंगाबाद- मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2019 - 20 के अंतर्गत जिले में कुल 78 ग्रामीण संपर्क सड़कों का निर्माण होना है। जिसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है । कुल सड़कों की लंबाई 159 किलोमीटर है। जिसका टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। देखें हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट


Body:जिले में खराब पड़े ग्रामीण सड़कों के दिन भरने वाले हैं जिले में लगभग 159 किलोमीटर की कुल 78 ग्रामीण सड़कों का निर्माण बिहार सरकार के मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018- 19 और 2019 - 20 के अंतर्गत जिले में कुल 78 ग्रामीण संपर्क सड़कों का निर्माण होना है। जिसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर दिया है। इन सड़कों की कुल लागत 114 करोड़ 51 लाख 22 हजार रुपए है।

11 प्रखंड के 178 सड़कों की होगी काया कल्प

औरंगाबाद जिले के सभी 11 प्रखण्डों में टूटी हुई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए बिहार सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जिसमे औरंगाबाद प्रखंड में 3, देव में 7, बारुण में 9, नवीनगर में 2, कुटुम्बा में 8, हसपुरा में 4, दाउदनगर में 8, ओबरा में 10, गोह में 12, और रफीगंज प्रखंड में 12 सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

इन गांवों में बनेगी सड़क

ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 78 सड़कों का निर्माण होना है जो सभी 11 प्रखण्डों में बनेंगे।
बारुण प्रखंड में सुंदरगंज सुधार डमरु रोड से गढ़पर, जीटी रोड से बरवाडीह, कारा बरौली पथ से भूअपुर, तेतरिया नहर से महावीर गंज, बारून दाउदनगर पथ से भरत बीघा । जीटी रोड सुंदरगंज पथ भाया अमौना से सनथुआ, जंगी बीघा से इमामगंज , बारून दाउदनगर पथ से मलगोपा, सीरीस चरण रोड से अजानिया।

मदनपुर प्रखंड में वार महुआरी रोड से बहरीखाप, नरकफी पथ से 12 से काशी नगर, मदनपुर कसमा रोड से बेला।
औरंगाबाद प्रखंड में टंडवा पथ से चैन बीघा, मियांपुर से सिमरहुआ, रजोई दोसमा पथ से नेतलाल बिगहा ।
नवीनगर प्रखंड में माली चरण रोड से औसान , अंबा नवीनगर रोड से भागली ।

वहीं कुटुंबा में अंबा नवीनगर रोड से अनकुपा, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 से बभनडीह यादव टोला, कुटुंबा संडा डुमरी से परता नावाडीह रविदास टोला। एनएच1 39 से बिरज बिगहा पांडे बीघा तक , संडा डूंमरी रोड से जकारिया, एनएच 139 से गेवरा कोइरी बीघा, एनएच 139 से सिमरा चंदनपुरा , कर्मा बसंतपुर रोड से दुल्लाह बीघा तक कि सड़के बनेंगी।

देव प्रखंड में देव बालूगंज रोड से टीपी बलथारा, देव कंचनपुर पथ से चपटा मोड़ भाया भट्टू बीघा, औरंगाबाद नवीनगर पवई तालाब से अजरकाबी नवहारा, देव बढ़ानी बालूगंज रोड से बसारी, देव कचनपुर रोड से भदोखर, राष्ट्रीय राजमार्ग 139 से तिताई बिगहा, देव केताकी पथ से दुरा।

हसपुरा प्रखंड में बनने वाली सड़के इस प्रकार हैं। फेसर पचरुखिया पथ से रघुनाथ बीघा, कोईलवां चनहट पथ से बंगाली बीघा, फेसर पचरुखिया पथ से गुलजार बीघा , हसपुरा मेहंदिया पथ से डिहूरी है।

दाउदनगर प्रखंड में देवदत्तपुर से बुकनापुर, प्रसाद बीघा नहर से प्रसाद बीघा गांव तक, दाउदनगर रतनपुर पथ से शंकर बीघा, शंकर बीघा पथ से बिगन बीघा, शमशेर नगर बस स्टैंड से राजकुमार बीघा,बिरई से सलेमपुर कुट्टी पुल और अंरडा से उचकुंधी शामिल है।

ओबरा प्रखंड में सदीपुर डेहरी भगवान राम पथ से कैथी, एनएच 139 से मिडिल स्कूल अतरौली, एनएच 139 से सुर्खी बीघा , चतरा से अब्दुलपुर , चेचाढी से सोहर बीघा, बेल पोथू से शेखबीघा, भरुब से एकौना, नरोला कलेन पथ से फागु बीघा, चतरा से लहसा और ललारो से सोनबरसा।

गोह प्रखंड में गोह हमीदनगर पथ से अदरी, गोह रफीगंज पथ से जाजापुर अनुसूचित जाति टोला, गोह गया पथ से बाजार बर्मा गांव भूमिहार टोला, बराही पथ से हसनपुर, डिहुरि दादर पथ से घोघि, वर्मा बाजिदपुर पथ से भूपेश नगर भाया कैथी, गोह गया पथ 2 से ढोढ़ी, अल्हण परासि से भृगुरारी मेला, दरधा सहरसा पथ से लोधीपुर भाया अनत, गोह गया पथ से कुडवां भाया दरधा स्कूल तक शामिल है।

रफीगंज प्रखंड में घेरुआ बेल बिगहा से इगुनी, कुडवां से तेमुरा, उपरिडीह चरकावा से दादर, रफीगंज शिवगंज रोड से गंधारा, बलार शिमला से जोड़ापोखर, शिमला मोड़ से ढोसीला, बक्शी बिगहा से बड़की गम्हरिया, दुग्गल रमन बिगहा से शाहगंज, भोला बिगहा पथ से दरमियां, लोहरा से रघुनाथपुर, कसमा मदनपुर रोड से चंदौली तक की सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि सारे सड़कों के निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।


Conclusion:visual-1
photo- 1,2,3
byte1- बलराम पाठक, जेई, ग्रामीण कार्य विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.