अरवल: कोरोना के कारण हुये लॉकडाउन से आम लोगों को दैनिक जरूरतें पूरी करने में तो दिक्कतें हो ही रही हैं, दुकानदार भी सामान न बिकने से मायूस हैं. सब्जी की दुकानों पर ग्राहकों के नहीं पहुंचने से सब्जी विक्रेता मायूस हो रहे हैं.
लॉकडाउन की मार सब्जी विक्रेताओं पर भी पड़ी है. दुकानदारों का कहना है कि वे दूर से सब्जी खरीद कर लाते हैं लेकिन ग्राहक नहीं मिलने के कारण सब्जियों को औने-पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है. जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी की हालत काफी खराब है. यहां ग्राहक नहीं आ रहे हैं, जिस कारण से सब्जियों के दाम में काफी गिरावट आ गई है.
सब्जियों के दाम में गिरावट
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि हर एक सब्जी की कीमत में 10 से 20 रुपये तक की कमी आ गई है. सब्जी नहीं बिकने के कारण ये खराब हो जाते हैं. उसकी बाद फेंकने की भी समस्या पैदा हो जाती है. लॉकडाउन की सख्ती के कारण इन लोगों की स्थिति खराब है. परवल, भिंडी, टमाटर समेत अन्य सभी सब्जियों के दाम भी काफी गिर गये हैं.
लॉकडाउन के कारण सख्ती
हालांकि, जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि जरूरी सामानों की खरीदारी पर रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन लॉकडाउन की सख्ती के कारण ग्राहक सब्जी दुकानों पर नहीं पहुंच रहे हैं. बहरहाल, कोरोना ने हर तबके को परेशान किया है. देखना होगा कि कोरोना का ये संकट कब तक खत्म होता है.