ETV Bharat / state

अरवल: लॉकडाउन की वजह से नहीं बिक रहीं सब्जियां, दुकानदारों के सामने गंभीर संकट - Corona virus

जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि जरूरी सामानों की खरीदारी पर रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन लॉकडाउन की सख्ती के कारण ग्राहक सब्जी दुकानों पर नहीं पहुंच रहे हैं.

Vegetables not being sold due to lock down in arwal
arwal
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 11:27 PM IST

अरवल: कोरोना के कारण हुये लॉकडाउन से आम लोगों को दैनिक जरूरतें पूरी करने में तो दिक्कतें हो ही रही हैं, दुकानदार भी सामान न बिकने से मायूस हैं. सब्जी की दुकानों पर ग्राहकों के नहीं पहुंचने से सब्जी विक्रेता मायूस हो रहे हैं.

लॉकडाउन की मार सब्जी विक्रेताओं पर भी पड़ी है. दुकानदारों का कहना है कि वे दूर से सब्जी खरीद कर लाते हैं लेकिन ग्राहक नहीं मिलने के कारण सब्जियों को औने-पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है. जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी की हालत काफी खराब है. यहां ग्राहक नहीं आ रहे हैं, जिस कारण से सब्जियों के दाम में काफी गिरावट आ गई है.

arwal
परेशान सब्जी विक्रेता

सब्जियों के दाम में गिरावट
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि हर एक सब्जी की कीमत में 10 से 20 रुपये तक की कमी आ गई है. सब्जी नहीं बिकने के कारण ये खराब हो जाते हैं. उसकी बाद फेंकने की भी समस्या पैदा हो जाती है. लॉकडाउन की सख्ती के कारण इन लोगों की स्थिति खराब है. परवल, भिंडी, टमाटर समेत अन्य सभी सब्जियों के दाम भी काफी गिर गये हैं.

लॉकडाउन के कारण सख्ती
हालांकि, जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि जरूरी सामानों की खरीदारी पर रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन लॉकडाउन की सख्ती के कारण ग्राहक सब्जी दुकानों पर नहीं पहुंच रहे हैं. बहरहाल, कोरोना ने हर तबके को परेशान किया है. देखना होगा कि कोरोना का ये संकट कब तक खत्म होता है.

अरवल: कोरोना के कारण हुये लॉकडाउन से आम लोगों को दैनिक जरूरतें पूरी करने में तो दिक्कतें हो ही रही हैं, दुकानदार भी सामान न बिकने से मायूस हैं. सब्जी की दुकानों पर ग्राहकों के नहीं पहुंचने से सब्जी विक्रेता मायूस हो रहे हैं.

लॉकडाउन की मार सब्जी विक्रेताओं पर भी पड़ी है. दुकानदारों का कहना है कि वे दूर से सब्जी खरीद कर लाते हैं लेकिन ग्राहक नहीं मिलने के कारण सब्जियों को औने-पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है. जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी की हालत काफी खराब है. यहां ग्राहक नहीं आ रहे हैं, जिस कारण से सब्जियों के दाम में काफी गिरावट आ गई है.

arwal
परेशान सब्जी विक्रेता

सब्जियों के दाम में गिरावट
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि हर एक सब्जी की कीमत में 10 से 20 रुपये तक की कमी आ गई है. सब्जी नहीं बिकने के कारण ये खराब हो जाते हैं. उसकी बाद फेंकने की भी समस्या पैदा हो जाती है. लॉकडाउन की सख्ती के कारण इन लोगों की स्थिति खराब है. परवल, भिंडी, टमाटर समेत अन्य सभी सब्जियों के दाम भी काफी गिर गये हैं.

लॉकडाउन के कारण सख्ती
हालांकि, जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि जरूरी सामानों की खरीदारी पर रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन लॉकडाउन की सख्ती के कारण ग्राहक सब्जी दुकानों पर नहीं पहुंच रहे हैं. बहरहाल, कोरोना ने हर तबके को परेशान किया है. देखना होगा कि कोरोना का ये संकट कब तक खत्म होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.