ETV Bharat / state

Road Accident In Arwal: सड़क हादसे में RJD नेता समेत तीन लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक - अरवल में सड़क हादसा

अरवल में दो बाइक की भीषण टक्कर (RJD Leader Died In Road Accident) में आरजेडी नेता समते तीन लोगों की मौत हो गई है. उधर दो लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

अरवल में सड़क दुर्घटना
अरवल में सड़क दुर्घटना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 25, 2023, 8:34 AM IST

Updated : Oct 25, 2023, 8:46 AM IST

अरवल: बिहार के अरवल में सड़क दुर्घटना में आरजेडी नेता समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसा मंगलवार शाम को करपी-इमामगंज रोड पर हुआ है. जहां दो बाइक की भीषण टक्कर में आरजेडी के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में करपी थाना क्षेत्र के बैरबिघा निवासी आरजेडी नेता लालबहादुर शास्त्री, उनका भतीजा उदय कुमार और भुआपुर निवासी नीरज बिंद की मौत हुई है.

पढ़ें-अरवलः NH-139 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार 3 युवकों की मौत

सड़क हादसे में आरजेडी नेता की मौत: बताया जा रहा है कि आरजेडी किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और उनका भतीजा बाइक से रावन दहन देखने अरवल गए थे. मेला देखने के बाद लौटते समय रामनगर मुसहरी के पास उनकी बाइक की सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं दूसरे बाइक पर सवार लोगों की पहचान भुआपुर के विकास, गोल्डन और नीरज के रूप में हुई है.

आरजेडी नेता समेत तीन की मौत: बता दें कि हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद डायल 112 की टीम को इसकी सूचना दी गई. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने आरजेडी नेता लाल बहादुर शास्त्री, उनके भतीजे उदय कुमार और दूसरी बाइक पर सवार युवक नीरज बिंद को मृत घोषित कर दिया है.

दशहरा पर छाया मातम: वहीं दूसरी बाइक पर सवाहर विकास और गोल्डन का इलाज चल रहा है, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है. उधर आरजेडी के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता भी मृत राजद नेता के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे हैं.

"राजद नेता लाल बहादुर शास्त्री अपने भतीजे उदय कुमार के साथ बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान करपी से एक तेज रफ्तार बाइक आकर सीधी उनकी बाइक से टक्करा गई. दूसरे बाइक पर तीन लोग सवार थे, तीनों भुआपुर गांव के रहने वाले हैं. हादसे में आरजेडी नेता लाल बहादुर शास्त्री 34 साल उनके भतीजे उदय कुमार उम्र 36 वर्ष और दूसरी बाइक पर सवार नीरज कुमार 18 वर्ष की मौत हो गई है"- उमेश राम, करती थानाध्यक्ष

अरवल: बिहार के अरवल में सड़क दुर्घटना में आरजेडी नेता समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसा मंगलवार शाम को करपी-इमामगंज रोड पर हुआ है. जहां दो बाइक की भीषण टक्कर में आरजेडी के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में करपी थाना क्षेत्र के बैरबिघा निवासी आरजेडी नेता लालबहादुर शास्त्री, उनका भतीजा उदय कुमार और भुआपुर निवासी नीरज बिंद की मौत हुई है.

पढ़ें-अरवलः NH-139 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार 3 युवकों की मौत

सड़क हादसे में आरजेडी नेता की मौत: बताया जा रहा है कि आरजेडी किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और उनका भतीजा बाइक से रावन दहन देखने अरवल गए थे. मेला देखने के बाद लौटते समय रामनगर मुसहरी के पास उनकी बाइक की सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं दूसरे बाइक पर सवार लोगों की पहचान भुआपुर के विकास, गोल्डन और नीरज के रूप में हुई है.

आरजेडी नेता समेत तीन की मौत: बता दें कि हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद डायल 112 की टीम को इसकी सूचना दी गई. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने आरजेडी नेता लाल बहादुर शास्त्री, उनके भतीजे उदय कुमार और दूसरी बाइक पर सवार युवक नीरज बिंद को मृत घोषित कर दिया है.

दशहरा पर छाया मातम: वहीं दूसरी बाइक पर सवाहर विकास और गोल्डन का इलाज चल रहा है, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है. उधर आरजेडी के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता भी मृत राजद नेता के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे हैं.

"राजद नेता लाल बहादुर शास्त्री अपने भतीजे उदय कुमार के साथ बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान करपी से एक तेज रफ्तार बाइक आकर सीधी उनकी बाइक से टक्करा गई. दूसरे बाइक पर तीन लोग सवार थे, तीनों भुआपुर गांव के रहने वाले हैं. हादसे में आरजेडी नेता लाल बहादुर शास्त्री 34 साल उनके भतीजे उदय कुमार उम्र 36 वर्ष और दूसरी बाइक पर सवार नीरज कुमार 18 वर्ष की मौत हो गई है"- उमेश राम, करती थानाध्यक्ष

Last Updated : Oct 25, 2023, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.