अरवल: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रत्याशी सुभाष चंद्र यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 30 साल बिहार की जनता के साथ छलावा हुआ है. लेकिन अबकी बार नहीं होगा. अबकी बार शिक्षा की सरकार बिहार में बनेगी.
लोगों से मांगा आशीर्वाद
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इसमें आप सभी का सहयोग जरूरी है. आपके आशीर्वाद से ही बिहार में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार सिर्फ और सिर्फ अमीरों की लिए ही रही है. अमीर के बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ाई करते हैं. लेकिन गरीब के बच्चों के लिए कुछ भी शिक्षा का व्यवस्था नहीं किया गया है.
नहीं करते जात-पात की राजनीति
हम गरीब के बच्चे को नई तकनीक के साथ शिक्षा देने का काम करेंगे. शिक्षा और रोजगार यहीं पर उपलब्ध कराएंगे. दिल्ली की तरह इलाज की सुविधा होगी. बिहार में सब संभव है. मुद्दा देखकर सभी लोग वोट करें. हम जात-पात की राजनीति नहीं करते हैं. सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर राजनीति करते हैं.
कई नेता रहे मौजूद
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मौका मिला तो यह करके दिखाएंगे. सभा की अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी के नेता मनोज सिंह यादव ने की. इस मौके पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता निरंजन कुशवाहा, कामता प्रसाद कुशवाहा, बहुजन समाज पार्टी के नेता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रंजय कुमार यादव, ओवैसी के पार्टी के नेता मोहम्मद जसीम अहमद सहित गठबंधन के नेता उपस्थित रहे.