अरवलः पुलिस और पब्लिक के बीच में दूरियों को कम करने को लेकर पिछले कई दिनों से जिले में पुलिस-पब्लिक कम्युनिटी मैच का आयोजन किया जा रहा है. जिसका फाइनल मैच जिला मुख्यालय स्थित पुलिस केंद्र में मंगलवार को खेला गया. फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि अरवल पुलिस कप्तान राजीव रंजन मौजूद रहे. राजीव रंजन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पुलिस और पब्लिक के बीच में आपसी सौहार्द का वातावरण बना रहेगा.
![arwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4263637_.png)
भविष्य में भी होगा ऐसा आयोजन- एसपी
अरवल एसपी राजीव रंजन ने कहा कि इस तरह का आयोजन जिले में पुलिस विभाग आगे भी करेगा. जिसमें उन्होंने कुछ अन्य खेलों को भी शामिल करने की बात कही. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या सिंह ने कहा कि, खेल के आयोजन होने से युवाओं में पुलिस के प्रति अच्छा और सकारात्मक संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि समाज में मात्र 5% लोग ही हैं, जो समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में पुलिस के प्रति खासकर युवा वर्ग में अच्छा संदेश जाएगा.
मेहंदिया ने जीता फाइनल मैच
फाइनल मैच में शहर तेलपा पुलिस की टीम और मेहंदिया पुलिस की टीम के बीच खेला गया. जिसमें मेहंदिया की टीम ने शहर तेलपा को 28 रनों से पराजित कर दिया. राजीव रंजन ने दोनों विजेता और उपविजेता के कप्तान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ी पुलिस पब्लिक से किस तरह जुड़े रहें, इसकी सलाह भी ली.