अरवलः बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के सीमांचल क्षेत्र में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए रह रहे हैं. इसमें भी सबसे ज्यादा किशनगंज जिले में हैं. जिसे चिन्हित कर बाहर किया जाना चाहिए. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार एनआरसी के मुद्दे पर प्रतिबद्ध है. मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि बिहार में भी नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजनशिप लागू किया जाए.
'बांग्लादेशी घुसपैठिए को वापस भेजो'
दरअसल, बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह शुक्रवार को जिले के दौरे पर थे. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले जिस व्यक्ति के माता-पिता, दादा-दादी या पड़दादा-पड़दादी का नाम सूची में नहीं है, वो बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं. बांग्लादेशी घुसपैठिए को वापस उसके देश भेज देना चाहिए. सरकार को इसमें कोई समझौता नहीं करना चाहिए.
स्थापना दिवस का उद्घाटन समारोह
बता दें जिले के 18वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करने जिले के प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह पहुंचे थे. लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि अरवल आज से 18 वर्ष पूर्व जहानाबाद से अलग होकर 5 प्रखंडों का जिला बना था. भौगोलिक बनावट के अनुसार यह काफी समग्र जिला है. राजधानी से मात्र 57 किलोमीटर दूर यह जिला विकास की श्रेणी से जुड़ा हुआ है.
जिलाधिकारी की तारीफ
मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा इस तरह का आयोजन काबिले तारीफ है. जिला पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं. मंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित हैं. बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है जो जन कल्याणकारी है.
'बाढ़ और सुखाड़ पर सरकार गंभीर'
प्रेस वार्ता में बाढ़ और सुखाड़ के सवाल पर मंत्री ने कहा कि बाढ़ और सूखा से संबंधित समस्याओं को लेकर जिले के पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन कमर कस चुकी है. उन्होंने कहा कि बाढ़ और सूखा को लेकर सरकार गंभीर है. इसकी वजह से हम एक भी किसान को मरने नहीं देंगे. केंद्र और राज्य सरकार हर संभव मदद करने में जुटी हैं.