अरवल: माआवादियों ने अरवल में बीजेपी नेता दीपक शर्मा से पर्चा चिपकाकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. साथ ही रंगदारी नहीं देने की स्थिति में जान से मारने की धमकी भी दी है.
मामला अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के उसरी बाजार का है. बताया जाता है कि जिले के मेंहदिया थाना क्षेत्र के उसरी बाजार में माओवादियों ने चार जगहों पर पोस्टर चिपकाया है. इस बाजार में बीजेपी नेता का रोज आना-जाना होता है.
''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में जिले से नक्सलियों की गतिविधियां करीब-करीब खत्म हो गई थी. लेकिन ऐसा लगता है कि एक बार फिर माओवादी फिर से सक्रिय हो रहे हैं.'' - दीपक शर्मा, नेता बीजेपी
वहीं, इस संबंध में बीजेपी नेता दीपक शर्मा ने पुलिस को शिकायत की है. जिसके बाद, मेंहदिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू हो गई है.