अरवल: मंगलवार को जिले में जेडीयू ने एक समीक्षा बैठक की. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने विधानसभा चुनाव में मजबूती के लिए समीक्षा की. यहां गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन अटूट है. एनडीए पर कश्मीर से हटाई गई धारा 370 और अन्य मुद्दों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल तक करना पड़ेगा मजबूत
वहीं, आरसीपी सिंह ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए जोर-शोर से काम करना पड़ेगा. उन्होंने जदयू के जिला स्तर के नेतओं को तैयार रहने को कहा. साथ ही कहा कि आगामी चुनाव के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल तक मजबूत करना पड़ेगा. इसके लिए कार्यकर्ताओं के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता भी देने की बात कही है.
बैठक को कई बड़े नेताओं ने किया संबोधित
वहीं कुर्था के जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने जदयू की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में जनता दल यूनाइटेड काफी मजबूत है. लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए काफी तैयारी करनी पड़ेगी. समीक्षा बैठक को जदयू के कई बड़े नेताओं ने भी संबोधित किया.