ETV Bharat / state

अरवलः IG की समीक्षा बैठक, दुर्गा पूजा को लेकर दिए अहम निर्देश

आईजी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अफसरों को जरूरी निर्देश दिया. साथ ही हिदायत दी कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे आईजी पारसनाथ
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:36 PM IST

अरवलः मगध जोन के आईजी पारसनाथ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में दुर्गा पूजा समेत अन्य त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से पुलिस-पब्लिक कम्युनिटी के तहत कार्यों को संपादित करने की बात कही. आगामी पर्व को देखते हुए समयबद्ध तरीके से जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक करने को कहा.

arwal
बैठक में शामिल पुलिस पदाधिकारी

शराब कारोबारियों पर सख्त

बैठक में आईजी शराब कारोबारियों पर सख्त नजर आए. कारोबार से जुड़े लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी कीमत पर शराब कारोबारियों से समझौता करने के मूड में नहीं है. पुलिस इसे प्राथमिकता के साथ लेते हुए कारोबार से जुड़े लोगों को जेल के सलाखों के पीछे भेजे. साथ ही कहा कि स्थानीय स्तर पर भी आम लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए. इससे पुलिस इस तरह के कार्य में जुड़े लोगों को चिह्नित कर उनपर तत्परता के साथ कार्रवाई कर सकेगी.

पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते आईजी

सजगता से काम करने की नसीहत

आईजी पारसनाथ ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी सामंजस्य बनाने के लिए सरकार की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. पुलिस को जनता की समस्याओं के प्रति सजगता से काम करना होगा. उन्होंने कहा कि जिले में दुर्गा पूजा के समय कई जगह जबरन चंदा वसूलने की शिकायत आती रहती है. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाशत नहीं किया जाएगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, एसडीपीओ शशि भूषण सिंह समेत जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

अरवलः मगध जोन के आईजी पारसनाथ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में दुर्गा पूजा समेत अन्य त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से पुलिस-पब्लिक कम्युनिटी के तहत कार्यों को संपादित करने की बात कही. आगामी पर्व को देखते हुए समयबद्ध तरीके से जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक करने को कहा.

arwal
बैठक में शामिल पुलिस पदाधिकारी

शराब कारोबारियों पर सख्त

बैठक में आईजी शराब कारोबारियों पर सख्त नजर आए. कारोबार से जुड़े लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी कीमत पर शराब कारोबारियों से समझौता करने के मूड में नहीं है. पुलिस इसे प्राथमिकता के साथ लेते हुए कारोबार से जुड़े लोगों को जेल के सलाखों के पीछे भेजे. साथ ही कहा कि स्थानीय स्तर पर भी आम लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए. इससे पुलिस इस तरह के कार्य में जुड़े लोगों को चिह्नित कर उनपर तत्परता के साथ कार्रवाई कर सकेगी.

पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते आईजी

सजगता से काम करने की नसीहत

आईजी पारसनाथ ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी सामंजस्य बनाने के लिए सरकार की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. पुलिस को जनता की समस्याओं के प्रति सजगता से काम करना होगा. उन्होंने कहा कि जिले में दुर्गा पूजा के समय कई जगह जबरन चंदा वसूलने की शिकायत आती रहती है. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाशत नहीं किया जाएगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, एसडीपीओ शशि भूषण सिंह समेत जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

Intro:अरवल के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार की सुबह मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पारसनाथ में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।सोमवार की अहले सुबह आईजी के पहुंचने से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।हालांकि आनन-फानन में सभी पुलिस पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि दुर्गा पूजा समेत अन्य त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने के लिए पुलिसकर्मियों की भूमिका पर चर्चा की गई।उन्होंने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से पुलिस पब्लिक कम्युनिटी के तहत कार्य को संपादित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी पर्व को देखते हुए समयबद्ध रूप से जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक होनी चाहिए।


Body:मगध जोन के पुलिस महानिरीक्षक पारसनाथ ने बताया कि पुलिसकर्मियों एवं पब्लिक के बीच में आपसी सामंजस्य बनाने के लिए सरकार के द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के द्वारा भी पुलिस पब्लिक कम्युनिटी के तहत अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस आप ही के बीच से आया हुआ है। आम लोगों को भी पुलिस के कार्यों में सहयोग देनी चाहिए।पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि दुर्गा पूजा में जबरन कई जगह चंदा वसूल करने की शिकायत आती हैं,उस पर पुलिसकर्मियों को आईजी ने कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


Conclusion:अरवल के समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में आईजी ने बताया कि लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता की समस्याओं के प्रति सजगता के साथ काम करें। उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक विचार करें।बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन,एसडीपीओ शशि भूषण सिंह समेत जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.