अरवलः मगध जोन के आईजी पारसनाथ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में दुर्गा पूजा समेत अन्य त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से पुलिस-पब्लिक कम्युनिटी के तहत कार्यों को संपादित करने की बात कही. आगामी पर्व को देखते हुए समयबद्ध तरीके से जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक करने को कहा.
शराब कारोबारियों पर सख्त
बैठक में आईजी शराब कारोबारियों पर सख्त नजर आए. कारोबार से जुड़े लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी कीमत पर शराब कारोबारियों से समझौता करने के मूड में नहीं है. पुलिस इसे प्राथमिकता के साथ लेते हुए कारोबार से जुड़े लोगों को जेल के सलाखों के पीछे भेजे. साथ ही कहा कि स्थानीय स्तर पर भी आम लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए. इससे पुलिस इस तरह के कार्य में जुड़े लोगों को चिह्नित कर उनपर तत्परता के साथ कार्रवाई कर सकेगी.
सजगता से काम करने की नसीहत
आईजी पारसनाथ ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी सामंजस्य बनाने के लिए सरकार की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. पुलिस को जनता की समस्याओं के प्रति सजगता से काम करना होगा. उन्होंने कहा कि जिले में दुर्गा पूजा के समय कई जगह जबरन चंदा वसूलने की शिकायत आती रहती है. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाशत नहीं किया जाएगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, एसडीपीओ शशि भूषण सिंह समेत जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.