ETV Bharat / state

अरवल में आलू लदे ट्रक से 296 कार्टन शराब जब्त, पटियाला निवासी ड्राइवर और क्लीनर गिरफ्तार

अरवल पुलिस ने आलू लदे ट्रक से 296 कार्टन विदेशी शराब जब्त (Liquor Seized From Truck In Arwal) किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कलेर थाने की पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी. ट्रक का चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस जांच कर रही है कि जब्त ट्रक का मालिक और शराब कौन है. इसके बाद शराब तस्कर के बारे में खुलासा हो पायेगा. पढ़ें पूरी खबर.

296 कार्टून शराब जब्त
296 कार्टून शराब जब्त
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 9:45 PM IST

अरवलः 5 अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद भी बिहार में शराब का व्यवसाय चोरी छुपके ढंग से फल फूल रहा है. राज्य के कई इलाके में शराब की बरामदगी हो रही है. इसी कड़ी में अरवल जिले से पुलिस ने 296 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है, जिसे आलू लदे ट्रक में छुपा कर ले जाया जा रहा था. वाहन जांच के दौरान NH139 पुलिस को यह सफलता मिली. ट्रक पर सवार चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. जब्त शराब की कीमत 5 लाख आंकी गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार BJP अध्यक्ष की सियासी 'धमकी', '.. ऐसा ना हो कि नीतीश कुमार की कुर्सी ही चली जाए

अरवल एसपी राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में शराब के खिलाफ वाहन जांच अभियान चलाई जा रही थी तभी औरंगाबाद की ओर से आ रही आलू लदे ट्रक को रुकवा कर जांच की गई तो उसके अंदर से भारी मात्रा में शराब पाई गई. शराब मिलने के बाद चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया.

आलू लदे ट्रक से 296 कार्टून शराब जब्त

एसपी ने आगे बताया कि गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ है. जीपीएस लोकेशन के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. जब्त 296 कार्टन विदेशी शराब पंजाब से पटना के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी. गिरफ्तार चालक और खलासी पंजाब के पटियाला के रहने वाला है और इन से फिलहाल पूछताछ जारी है. शराब की कीमत लगभग 5 लाख के करीब है. इसके अलावा आलू की निलामी करायी जायेगी. इससे मिलने वाले पैसे को सरकारी खजाने में जमा कराया जायेगा.

ये भी पढ़ें -यूपी-बिहार के युवाओं को आतंकी संगठन में जोड़ने की साजिश, NIA की चार्जशीट में हुआ खुलासा

ज्ञात हो कि शराब की तस्करी के लिए तस्कर रोज नये-नये तरीके खोज ले रहे हैं. कभी डाक विभाग की गाड़ी, तो कभी एम्बुलेंस, कभी विधानसभा का स्टीकर लगे वाहन आदि तरीकों से शराब की तस्करी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'इतनी ही दिक्कत है तो क्यों नहीं नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेती BJP?'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

अरवलः 5 अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद भी बिहार में शराब का व्यवसाय चोरी छुपके ढंग से फल फूल रहा है. राज्य के कई इलाके में शराब की बरामदगी हो रही है. इसी कड़ी में अरवल जिले से पुलिस ने 296 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है, जिसे आलू लदे ट्रक में छुपा कर ले जाया जा रहा था. वाहन जांच के दौरान NH139 पुलिस को यह सफलता मिली. ट्रक पर सवार चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. जब्त शराब की कीमत 5 लाख आंकी गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार BJP अध्यक्ष की सियासी 'धमकी', '.. ऐसा ना हो कि नीतीश कुमार की कुर्सी ही चली जाए

अरवल एसपी राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में शराब के खिलाफ वाहन जांच अभियान चलाई जा रही थी तभी औरंगाबाद की ओर से आ रही आलू लदे ट्रक को रुकवा कर जांच की गई तो उसके अंदर से भारी मात्रा में शराब पाई गई. शराब मिलने के बाद चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया.

आलू लदे ट्रक से 296 कार्टून शराब जब्त

एसपी ने आगे बताया कि गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ है. जीपीएस लोकेशन के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. जब्त 296 कार्टन विदेशी शराब पंजाब से पटना के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी. गिरफ्तार चालक और खलासी पंजाब के पटियाला के रहने वाला है और इन से फिलहाल पूछताछ जारी है. शराब की कीमत लगभग 5 लाख के करीब है. इसके अलावा आलू की निलामी करायी जायेगी. इससे मिलने वाले पैसे को सरकारी खजाने में जमा कराया जायेगा.

ये भी पढ़ें -यूपी-बिहार के युवाओं को आतंकी संगठन में जोड़ने की साजिश, NIA की चार्जशीट में हुआ खुलासा

ज्ञात हो कि शराब की तस्करी के लिए तस्कर रोज नये-नये तरीके खोज ले रहे हैं. कभी डाक विभाग की गाड़ी, तो कभी एम्बुलेंस, कभी विधानसभा का स्टीकर लगे वाहन आदि तरीकों से शराब की तस्करी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 'इतनी ही दिक्कत है तो क्यों नहीं नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेती BJP?'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.