अरवलः 5 अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद भी बिहार में शराब का व्यवसाय चोरी छुपके ढंग से फल फूल रहा है. राज्य के कई इलाके में शराब की बरामदगी हो रही है. इसी कड़ी में अरवल जिले से पुलिस ने 296 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है, जिसे आलू लदे ट्रक में छुपा कर ले जाया जा रहा था. वाहन जांच के दौरान NH139 पुलिस को यह सफलता मिली. ट्रक पर सवार चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. जब्त शराब की कीमत 5 लाख आंकी गई है.
ये भी पढ़ें: बिहार BJP अध्यक्ष की सियासी 'धमकी', '.. ऐसा ना हो कि नीतीश कुमार की कुर्सी ही चली जाए
अरवल एसपी राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में शराब के खिलाफ वाहन जांच अभियान चलाई जा रही थी तभी औरंगाबाद की ओर से आ रही आलू लदे ट्रक को रुकवा कर जांच की गई तो उसके अंदर से भारी मात्रा में शराब पाई गई. शराब मिलने के बाद चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने आगे बताया कि गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ है. जीपीएस लोकेशन के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. जब्त 296 कार्टन विदेशी शराब पंजाब से पटना के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी. गिरफ्तार चालक और खलासी पंजाब के पटियाला के रहने वाला है और इन से फिलहाल पूछताछ जारी है. शराब की कीमत लगभग 5 लाख के करीब है. इसके अलावा आलू की निलामी करायी जायेगी. इससे मिलने वाले पैसे को सरकारी खजाने में जमा कराया जायेगा.
ये भी पढ़ें -यूपी-बिहार के युवाओं को आतंकी संगठन में जोड़ने की साजिश, NIA की चार्जशीट में हुआ खुलासा
ज्ञात हो कि शराब की तस्करी के लिए तस्कर रोज नये-नये तरीके खोज ले रहे हैं. कभी डाक विभाग की गाड़ी, तो कभी एम्बुलेंस, कभी विधानसभा का स्टीकर लगे वाहन आदि तरीकों से शराब की तस्करी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'इतनी ही दिक्कत है तो क्यों नहीं नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेती BJP?'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP