अरवल: बिहार में महिलाओं के साथ अपराध (Crime In Bihar) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के गांव का है, जहां एक कोचिंग जा रही एक छात्रा के साथ मनचले ने छेड़खानी (Girl Student Molested In Arwal) की. छात्रा ने यह पूरा मामला अपनी मां और बहन को बताया. जब छात्रा की मां और बहन मनचले का विरोध किया तो उसने उनकी पिटाई कर दी. घटना की शिकायत थाने में की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: एक तरफा प्यार में लड़की की गला दबाकर हत्या, पिता ने थाने में छेड़खानी का दिया था आवेदन
रोज करता था छात्रा को परेशान: पिटाई से जख्मी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जबकि आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. दर्ज शिकायत के अनुसार मनचला युवक कोचिंग जाने के दौरान छात्रा के साथ प्रतिदिन छेड़खानी करता था. पहले छात्रा अपने बहन के साथ कोचिंग जाती थी लेकिन उसकी शादी हो जाने के बाद से वह अकेली कोचिंग जाने लगी. इसका फायदा उठाकर मनचले युवक छेड़छाड़ करता था.
"पीड़िता के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी चल रही है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी" - उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष, कुर्था
छात्रा पर करता अभद्र टिप्पणी: पीड़िता की माँ ने बताया कि पहले भी आरोपी छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद गांव के लोगों ने आपस में मिल बैठकर समझौता करवा दिया. लेकिन दुबारा से घटना को अंजाम दिया. आरोपी युवक पीड़िता से मोहब्बत करने की बात कह कर उसके साथ अभद्र टिप्पणी करता था. पिटाई में पीड़ित छात्रा का सिर फटा गया, तो वहीं उसकी मां का हाथ टूटने की सूचना मिली है. पीड़िता की बहन भी गंभीर रूप से घायल हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.