अरवल: जिले से चिंता भरी खबर सामने आई है. अरवल के कुर्था प्रखंड में 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला पाया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बताया कि अभी तक सब ठीक था लेकिन शनिवार को कोरोना का एक मरीज सामने आया है.
इलाके को किया गया सील
उन्होंने कहा कि गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है. सभी का मेडिकल चेकअप कर सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. साथ ही युवक के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि उस इलाके में मेडिकल टीम की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से पैनिक नहीं होने के लिए कहा है. वे बोले कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन प्रभावी कदम उठा रहा है.
19 अप्रैल को गुड़गांव से कार चलाकर पहुंचा
रवि शंकर चौधरी ने बताया कि युवक 19 अप्रैल को दिल्ली के गुड़गांव से कार से अपने गांव आया था, जिसे घर पहुंचते ही स्थानीय प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन कर दिया था. 23 अप्रैल को जांच सैंपल लिया गया था. फिलहाल उसके संपर्क में आए बाकी लोगों की जांच की जा रही है.