अरवल: लॉकडाउन समाप्त होने के बाद जिले में तेजी से कोविड-19 के मामले आ रहे हैं. वहीं, जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी सड़क पर उतरकर लोगों को नियमित रुप से मास्क उपयोग करने के लिए जागरुक कर रहे हैं. अरवल डीएम ने बुधवार को सड़क पर उतरकर सैकड़ों मास्क बांटे. डीएम ने व्यस्त भगत सिंह चौक पर पहुंचकर वृद्ध और बच्चों को मास्क के उपयोग के बारे में जानकारी दी.
जिलाधिकारी ने लोगों को समझाते हुए कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने का ह मतलब नहीं है कि कोरोना का संक्रमण खत्म हो गया है. अभी भी जिले में जिले में तेजी से कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. इससे बचाव के लिए नियमित रुप से मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंस को लगातार मेंटेन करना जरुरी है. डीएम ने घर से मास्क लगा कर ही सड़क पर निकलने की सलाह दी. मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के प्रति प्रशासन सख्ती बरतने के मूड में है. जिला प्रशासन मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना भी वसूल कर रहा है.
मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन जरुरी
जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने अरवल में आम लोगों के बीच सड़क पर मास्क बांट जन जागरुकता फैलाई. इस दौरान डीएम ने कहा कि सुरक्षा ही कोरोना से सबसे बड़ा बचाव है इसके लिए मास्क का उपयोग बेहद जरुरी है. डीएम ने लोगों को कोविड-19 के बारे में विस्तार से बताया. वहीं, लॉकडाउन हटने के बावजूद मास्क को हथियार के रुप में नियमित रुप उपयोग करने की सलाह दी. वहीं, सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए कोरोना के संक्रमण से खुद का बचाव कर सकते हैं.