ETV Bharat / state

अरवल: कोरोना से बचाव को लेकर DM ने की बैठक, रेड जोन से आए प्रवासियों पर नजर रखने का आदेश

author img

By

Published : May 28, 2020, 4:18 PM IST

डीएम रवि शंकर चौधरी ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 37 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से 10 व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट देकर उन्हें घर छोड़ दिया गया है.

DM ने की बैठक
DM ने की बैठक

अरवल: कोरोना वायरस से बचाव के लिए विदेश और अन्य राज्यों से जिले में आने वाले लोगों की चिकित्सकों की टीम की ओर से जांच करायी जा रही है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ डीएम ने समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक की. बैठक के बाद डीएम ने बताया कि विदेश और दूसरे राज्यों से जिले में आने वाले लोगों को क्वॉरंटाइन सेंटर में 21 दिन के लिए रखा जा रहा है.

जिला प्रशासन की ओर से इनके खाने पीने रहने की सभी सुविधाएं यही पर उपलब्ध कराई जा रही है. डीएम ने कहा कि 27 मई तक जिले में 9302 लोग बाहर से आए हैं. साथ ही 84 लोग विदेश से जिले में पहुंचे हैं. चिकित्सकों की टीम की ओर से सभी की सैंपलिंग की जा रही है.

arwal
DM ने की बैठक

रेड जोन से आने वालों को भेजा जा रहा क्वॉरंटाइन कैंप
डीएम रवि शंकर चौधरी ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 37 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से 10 व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट देकर उन्हें घर छोड़ दिया गया है. जिला वाहन कोषांग में अन्य राज्यों और रेलवे स्टेशन से अभी तक 8615 प्रवासियों को लाया गया है. वहां से उन्हें पंचायत स्थित क्वॉरंटाइन सेंटर में 21 दिन रखा जाएगा. डीएम ने बताया कि रेड जोन से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन कैंप में रखा जा रहा है. वहीं, ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को होम क्वॉरंटाइन के लिए घर भेज दिया जा रहा है. डीएम ने कहा कि क्वॉरंटाइन सेंटर पर जिला प्रशासन की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.

क्वॉरंटाइन सेंटर में जिला प्रशासन ने की बेहतर व्यवस्था
डीएम ने बताया कि क्वॉरंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों में जैसे ही कोरोना वायरस के कोई लक्षण की सूचना मिलती है. मेडिकल टीम की ओर से उन्हें जिले के आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाता है. इसके बाद उनकी सैंपलिंग की जाती है. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग दिन रात मेहनत कर लोगों की सैंपलिंग कर रहा है. बैठक में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार, गैर संचारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार समेत जिले के कई स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

अरवल: कोरोना वायरस से बचाव के लिए विदेश और अन्य राज्यों से जिले में आने वाले लोगों की चिकित्सकों की टीम की ओर से जांच करायी जा रही है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ डीएम ने समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक की. बैठक के बाद डीएम ने बताया कि विदेश और दूसरे राज्यों से जिले में आने वाले लोगों को क्वॉरंटाइन सेंटर में 21 दिन के लिए रखा जा रहा है.

जिला प्रशासन की ओर से इनके खाने पीने रहने की सभी सुविधाएं यही पर उपलब्ध कराई जा रही है. डीएम ने कहा कि 27 मई तक जिले में 9302 लोग बाहर से आए हैं. साथ ही 84 लोग विदेश से जिले में पहुंचे हैं. चिकित्सकों की टीम की ओर से सभी की सैंपलिंग की जा रही है.

arwal
DM ने की बैठक

रेड जोन से आने वालों को भेजा जा रहा क्वॉरंटाइन कैंप
डीएम रवि शंकर चौधरी ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 37 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से 10 व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट देकर उन्हें घर छोड़ दिया गया है. जिला वाहन कोषांग में अन्य राज्यों और रेलवे स्टेशन से अभी तक 8615 प्रवासियों को लाया गया है. वहां से उन्हें पंचायत स्थित क्वॉरंटाइन सेंटर में 21 दिन रखा जाएगा. डीएम ने बताया कि रेड जोन से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन कैंप में रखा जा रहा है. वहीं, ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को होम क्वॉरंटाइन के लिए घर भेज दिया जा रहा है. डीएम ने कहा कि क्वॉरंटाइन सेंटर पर जिला प्रशासन की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.

क्वॉरंटाइन सेंटर में जिला प्रशासन ने की बेहतर व्यवस्था
डीएम ने बताया कि क्वॉरंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों में जैसे ही कोरोना वायरस के कोई लक्षण की सूचना मिलती है. मेडिकल टीम की ओर से उन्हें जिले के आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाता है. इसके बाद उनकी सैंपलिंग की जाती है. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग दिन रात मेहनत कर लोगों की सैंपलिंग कर रहा है. बैठक में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार, गैर संचारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार समेत जिले के कई स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.