अरवल: डीएम रवि शंकर चौधरी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय के सब्जी मंडी और करपी प्रखंड के सब्जी मंडी में घूम-घूम कर लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की सख्त हिदायत दी. डीएम ने कहा कि आपकी एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी समस्या का कारण बन सकती है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से सभी लोगों को एक साथ मिलकर लड़ने की जरूरत है.
सब्जी मंडी में सब्जी लेने आए ग्राहकों को डीएम ने कड़े शब्दों में कहा कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन करके ही सब्जी लें. अन्यथा अपने घर में बैठे. प्रशासन के वरीय पदाधिकारी प्रत्येक दिन सब्जी मंडी में आकर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.
सब्जी मंडी का निरीक्षण
डीएम रोजाना विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को जिला मुख्यालय और करपी प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के तौर पर हम लोगों के सामने खड़ी है. इससे सख्ती के साथ लड़ना होगा.
सोशल डिस्टेंस का करें पालन
डीएम ने जिला मुख्यालय के सबसे बड़ी सब्जी मंडी के साथ-साथ करपी के गांधी मैदान में बनाए गए सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की. डीएम ने कहा कि नियमित समय पर हाथ धोते रहें, घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकलें, सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग करें. जिससे आपकी और आप से जुड़े लोगों की जिंदगी सुरक्षित रहेगी.