अरवल: जिले में क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव 26 अगस्त को होंगे. मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए चुनाव पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि अध्यक्ष और सचिव समेत सभी पदों को लेकर चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि इसे लेकर 22 अगस्त को नामांकन, 23 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच और 24 अगस्त को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.
26 अगस्त को क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव
शैलेश कुमार ने बताया कि अरवल जिला क्रिकेट संघ के सभी निबंधित कल्लू के प्रतिनिधि इस चुनाव में मतदाता की भूमिका में रहेंगे. वहीं, निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विजेताओं की घोषणा 26 अगस्त की शाम को होगी.
युवाओं को मिलेगा बेहतर माहौल
वहीं, उन्होंने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार मंटू भी इसी जिले के निवासी हैं, ऐसे में यहां एसोसिएशन का चुनाव काफी रोचक हो सकता है. वहीं, क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि जिले में इससे खेल का और बेहतर माहौल तैयार होगा.