बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : अरवल विधानसभा सीट पर कभी भी किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है. यहां जनता ने अलग-अलग पार्टियों पर विश्वास जताया है. यह सीट पहली बार 1951 में अस्तित्व में आई. वर्तमान में इस सीट पर आरजेडी का कब्जा है. लेकिन महागठबंधन ने सीट शेयरिंग के तहत चुनाव लड़ने के लिए सीपीआई (माले) को ये सीट दी है.
- 2011 की जनगणना के मुताबिक, अरवल की कुल आबादी-3 लाख 52 हजार 013 है.
- इसमें 85.27% आबादी गांवों में, 14.73% लोग शहर में रहते हैं.
- कुल आबादी में SC-21.23% और SC-0.08% के अनुपात में हैं.
- 2019 की मतगणना सूची के मुताबिक, यहां कुल- 2 लाख 55 हजार 692 वोटर्स हैं.
इस बार अरवल विधानसभा सीट से 23 उम्मीदवार हुंकार भर रहे हैं. यहां से महागठबंधन की ओर से सीपीआई (माले), एनडीए से बीजेपी के अलावा जाप और आरएलएसपी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
-
खूब बरसी भाजपा, फिर भी चिराग बोलते रहे- मैं हूं मोदी का 'हनुमान'https://t.co/FxEE6VYPdV
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">खूब बरसी भाजपा, फिर भी चिराग बोलते रहे- मैं हूं मोदी का 'हनुमान'https://t.co/FxEE6VYPdV
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020खूब बरसी भाजपा, फिर भी चिराग बोलते रहे- मैं हूं मोदी का 'हनुमान'https://t.co/FxEE6VYPdV
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020
पार्टी | उम्मीदवार |
बीजेपी | दीपक कुमार शर्मा |
सीपीआई (माले) | महा नंद सिंह |
आरएलएसपी | सुभाष चंद्र यादव |
जाप | अभिषेक रंजन |