अरवल: न्यायालय के आदेश के बाद हजारों लीटर शराब नष्ट कराई गई. एसपी राजीव रंजन की उपस्थिति में कलेर के मधुबन में जेसीबी की मदद से शराब नष्ट कराई गई. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से हजारों लीटर शराब बरामद हुई थी.
'माफियाओं के लिए पुलिस बनी काल'
एसपी राजीव रंजन ने बताया कि शहर के तेलपा, करपी, बंशी, कलेर और मेहंदिया थाने की पुलिस की ओर से बरामद शराब को नष्ट की गई. शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की छापेमारी लगातार जारी रहेगी. माफियाओं की जगह जेल में है. अरवल पुलिस उनके लिए काल बनकर काम कर रही है.
'...कुछ लोग नहीं आ रहे बाज'
राजीव रंजन ने बताया कि प्रदेश में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है. यहां शराब बेचने और पीने पर पूरी तरह रोक है. फिर भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष को निर्देश है कि क्षेत्र में शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की सूची तैयार कर कठोर कार्रवाई करें. सभी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी.