अरवल: पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने सदर थाने में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उपस्थित सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने निर्देश दिया कि नये अपराधियों का पूरा ब्यौरा एकत्रित करें और उसे सदर थानाध्यक्ष अपडेट करें.
एसपी ने आदेश दिया कि जिले में जहां भी अपराध ज्यादा हो रहे हों उन्हें तुरंत काबू किया जाये. इन सभी बातों की मॉनिटरिंग हो रही है. एसपी ने कहा कि लापरवाह पुलिसकर्मी सुधर जायें वरना बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लगातार थाना स्तर पर निरीक्षण किया जा रहा है.
लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि अभी वर्तमान परिस्थिति में कोरोना वायरस के कारण बड़ा जनमानस अपने घर में रह रहा है. उन सभी को सुरक्षा और सुविधा देने के लिए प्रशासन को बढ़-चढ़कर आगे आना होगा. एसपी ने कहा कि अच्छे काम करने वाले पुलिसकर्मी पुरस्कृत भी होंगे, वहीं जो पुलिसकर्मी अपने काम में लापरवाही बरतेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.
कई अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में एसपी अभियान अयोध्या सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह, सदर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत वत्स समेत जिले के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.