अरवल: लॉकडाउन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त दिख रहा है. बाहर से आने-जाने वाले हरेक पर ध्यान दिया जा रहा है. इसी को लेकर अरवल में डीएम रवि शंकर चौधरी ने अब जिले से बाहर आने और जाने वालो लोगों पर केस दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि काफी कोशिश करने के बाद भी लोग मनमानी कर रहे हैं. डीएम ने दो टूक कहा कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी ही क्यों न बाहर जाए. आप पास का गलत इस्तेमाल कर बाहर जाते हैं तो आपदा एक्ट के तहक कार्रवाई की जाएगी.
जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बताया कि राजधानी पटना में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. जिले की सीमा पटना जिले से सटी हुई है. ऐसे में लोगों को पटना से आना जाना जिले के लिए खतरे की घंटी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक अरवल जिले में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं मिला है. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कई कड़े फैसले लिए गए हैं. सभी सरकारी और गैर सरकारी साथ ही आम लोगों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जहां हैं, वहीं रहें. आपका सुरक्षिथ होना ज्यादा जरूरी है.
आदेश के बाद मचा हड़कंप
डीएम के आदेश के बाद बाहर से आने जाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अरवल को कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी लोगों को मिलजुलकर बचाना होगा. कुछ कड़े निर्णय भी लिए गए हैं. जिसका पालन करना होगा. उन्होंने सभी सरकारी कर्मचारियों से भी कहा कि जिला मुख्यालय में ही रहकर कार्य का निर्माण करें. कुछ ही दिनों के बाद सब कुछ सामान्य हो जाएगा.