अरवल: कोरोना वैक्सिनेशन को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. मौके पर एसएमओ ने बताया कि 16 जनवरी से जिले में कोरोना वैक्सिनेशन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. इसे लेकर जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जीएनएन प्रशिक्षण केंद्र, आदर्श उच्च विद्यालय कलेर और मध्य विद्यालय कुर्था में वैक्सिनेशन सेंटर बनाए गए हैं.
वैक्सीनेशन केन्द्र पर एक अतिरिक्त केन्द्र बनाने का निर्देश
डीएम ने कहा कि हरेक केंद्र पर एक रूम अतिरिक्त सुरक्षित रखना है. ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके. वहीं, जे प्रियदर्शनी ने सुबह नौ बजे से शाम के पांच बजे तक जिले में वैक्सीनेशन अभियान चलाने का करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस कार्य में प्रतिनियुक्त किए गए हैं वे मास्क का उपयोग जरूर करेंगे.
वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई- जे प्रियदर्शनी
डीएम ने बताया कि इस कार्य का लेकर टीम का गठन किया गया है. जिसमें पांच कर्मी शामिल किए गए हैं. कर्मियों को वैक्सीनेशन से जुड़ी पूरी जानकारी और दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन नियमानुसार ही दिए जाएंगे. पहले चरण में वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा. उसके बाद बुजुर्गों को दिया जाएगा.