अरवल: जिले में सरकार द्वारा बनाई गई व्यवस्था के अनुसार धान बेचने को लेकर डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष एक लाख मीट्रिक टन धान खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है. एक-एक किसान के धान की खरीदारी एमएसपी पर की जाएगी.
जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अब तक 9334 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की जा चुकी है, जिसमें पचास प्रतिशत से अधिक राशि का भुगतान किया जा चुका है. इसके साथ ही 29 से 31 दिसंबर तक धान खरीदारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
- इस दौरान किसान सलाहकार कैंप लगाकर किसानों की सूची तैयार करेंगे. सूची के अनुसार किसानों के धान की खरीदारी 1 से 10 जनवरी तक की जाएगी. किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वैसे किसान जो अब तक एमएसपी पर धान की बिक्री नहीं किए हैं, उन लोगों को हर हाल में लाभान्वित किया जाएगा.
- किसान सम्मान योजना के लिए 45,400 किसानों ने आवेदन किया था. इसमें से 30774 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए भारत सरकार को भेजा गया है. अरवल और कुर्था में बाईपास के लिए कार्य किए जा रहे हैं.
- कुर्था के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. चौदह चक्के कि गाड़ी से बालू की ढुलाई पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रत्येक रविवार को कैंप लगाया जा रहा है. सभी लोग बीएलओ के माध्यम से अपना अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. 15 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.
- सात निश्चय की योजनाएं काफी प्रगति पर है. हर घर नल का जल पहुंचाया जा रहा है. लघु सिंचाई विभाग द्वारा तालाब, आहार, पईन, तालाब और कुआं का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है. 34 योजनाओं में से अब तक 27 योजनाओं को पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही तीन योजनाओं की कार्य प्रगति पर है. 82 में से 30 नलकूप चालू स्थिति में है जबकि 52 बंद पड़े हैं.
- जिले में सर्वे का कार्य चल रहा है. सभी किसान प्रपत्र को भरकर जमा कर दें. सर्वे के लिए 13 कैंप कार्य कर रहा हैं. विधि व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक है. बड़े पैमाने पर शराब पकड़ी गई है, जिसे नष्ट किया जा चुका है. इस मामले में 55 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. चार वाहन भी जब्त किए गए हैं. जिस इलाके में शराब पकड़ी जाएगी, उसके लिए वहां के चौकीदारों को जिम्मेदार माना जाएगा.
- इसके अलावा संबंधित थानाध्यक्षों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी को विशेष हिदायत दी गई है. पंचायत चुनाव भी ईवीएम के माध्यम से कराया जाएगा. कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था भी की गई है. नगर परिषद इलाके में आश्रय गृह बनाया गया है. अब तक हजारों कंबल का वितरण असहाय लोगों के बीच किया गया है. लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. सरकारी जमीन पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जाए। जो लोग ऐसा करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. इसके लिए सभी विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह के अलावे कई लोग उपस्थित थे.