अरवल: जिले के डीएम रवि शंकर चौधरी ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई प्रकार का आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी वार्ड में जाकर रोगी से हालचाल पूछा. इस दौरान रोगियों द्वारा किसी भी तरह की शिकायत नहीं की गई.
चिकित्सकों को समय से आने के निर्देश
जिलाधिकारी अरवल ने सदर असस्पताल के दवा काउंटर से लेकर ओपीडी और वार्डों का निरीक्षण किया. नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मी से उन्होंने कोविड-19 के रोगियों के संबंध में जानकारी भी ली. डीएम ने पूछा कि नियंत्रण कक्ष में पॉजिटिव मरीज का कॉल आता है कि नहीं? निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी चिकित्सकों को सेवा भाव से रोगी का इलाज करने को कहा. साथ ही सभी चिकित्सकों को समय से आने का निर्देश दिया.
शौचालय के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें- DM
रवि शंकर चौधरी ने कहा कि सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अस्पताल में किसी भी प्रकार का गंदगी नहीं रहे. शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. इसके अलावा अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रहना चाहिए. रोगी को किसी प्रकार के इलाज में दिक्कत न हो इसका ध्यान रखें. सभी चिकित्सक एवं एएनएम के साथ अन्य अस्पतालकर्मी ड्रेस कोड का अनुपालन करें. ड्रेस कोड रहने पर रोगी को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.
असुविधा से होता मरीजों का सामना
सदर अस्पताल में आए दिन मरीजों की असुविधा की खबर सामने आती है. ऐसे में अधिकारियों के निरीक्षण से कुछ दिनों तक स्थिति में सुधार जरूर होता है. हालांकि चुनावी मौसम में जिला प्रशासन चुनाव संबंधित कार्यों में व्यस्त है. इस व्यस्तता के बीच में भी अस्पताल का निरीक्षण करना इस बात का परिचायक है कि जिला प्रशासन स्वास्थ्य जौसी बुनियादी सुविधा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है.