अरवल: जिले के कुर्था विधानसभा क्षेत्र के धमौल खेल मैदान में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रालोसपा प्रत्याशी पप्पू वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर भड़ास निकाली.
नौकरियां छीनने में लगी है सरकार
केंद्र सरकार पर बरसते हुए ओवैसी ने कहा कि चुनाव से पहले सभी के खाते में पैसा भेजने की बात मोदी जी करते थे. चुनाव जीत से ही इस वादे को जुमले में बदल दिया गया. उन्होंने कहा कि नौकरी देने की बजाय सरकार नौकरियां छीनने में लगी है.
वोट देने की अपील
औवैसी ने कहा कि 30 साल के अंदर बिहार में लालू-नीतीश की सरकार बधाल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. इस बदहाली को दूर करने के लिए रालोसपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. चुनावी सभा में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग मौजूद थे.
सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम
भीड़ से उत्साहित ओवैसी ने कहा कि आप लोगों के उत्साह को देखकर लग रहा है कि बिहार में अब बदलाव होने वाला है. सभा में ओवैसी की पार्टी के गठबंधन में शामिल बसपा और रालोसपा के आस-पास के विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भी मौजूद रहे. धमौल खेल मैदान में चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे. पहली बार इस इलाके में ओवैसी की सभा के कारण अल्पसंख्यक समाज के लोगों भी उन्हें सुनने को लेकर उत्साहित थे. सभा में अल्पसंख्यक समुदाय की अच्छी भीड़ थी.