अरवल: जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. अरवल और पटना की सीमा पर सोहसा गांव के पास सुमो विक्टा की टेंपो से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मोत हो गई. इसके अलावा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. टेंपो पर सवार सभी लोग अलग-अलग गांव के थे. विपरीत दिशा से आ रही सुमो विक्टा ने टेंपू में जोरदार टक्कर मार दी.
स्टेट हाईवे-69 पर हुआ हादसा
किंजर थाने की पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया है. हालांकि घायल व्यक्ति की हालात भी चिंताजनक बतायी जा रही है. स्टेट हाईवे-69 पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है. पुलिस ने सभी मृतकों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. मृतक पटना जिला के नधरी महरिया समेत कई गांव के रहने वाले थे, जो किसी काम से किंजर बाजार आये थे.
परिजनों को सौंपे गए शव
स्थानीय लोगों के अनुसार सभी मृतक बाजार से अपना काम निपटा कर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सुमो विक्टा ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में जो लोग मारे गए हैं सभी ऑटो पर सवार थे. फिलहाल पुलिस ऑटो और सुमो विक्टा को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस हादसे के बाद पुलिस ने सभी शवों को पहचान कर उनके परिजनों को सौंप दिया है.