अररियाः जिले में एक युवक की दुकान में झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना अररिया नगर थाना के कोसी पूल के पास की है. बताया जाता है कि घर में मां से झगड़ा करने के बाद युवक दोस्त के दुकान पर सोने के लिए चला गया था. सूचना मिलते ही पुलिस दमकल गाड़ी के साथ पहुंची. लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर, परिजनों को सौंप दिया.
एक युवक की दुकान में झुलस कर मौत
अररिया नगर थाना कोसी पूल के पास देर रात एक पान की गुमटी में अचानक आग लग गई. उसमें सो रहे युवक बाबुल की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि युवक सिसौना निजाम नागर वार्ड संख्या 20 का निवासी है. जो किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था. घर में किसी बात को लेकर मां से झगड़ा बहस हो गई. जिसके बाद वह गुस्सा में जाकर अपने दोस्त के दुकान पर जाकर सो गया. जिसके बाद अचानक दुकान में आग लग गई.
ये भी पढ़ेः आदिवासी नृत्य महोत्सव में बिहार के लोक कलाकारों का जलवा, दर्शकों को थिरकने पर किया मजबूर
परिजनों का बुरा हाल
आग लगने के बाद इसकी सूचना नगर थाना को दी गई. दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे, पर तब तक युवक की झुलस कर मौत हो गई थी. शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर, परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.