अररिया: जिले की फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझुआ नहर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
शक के आधार पर पुलिस ने ली तलाशी
जानकारी के मुताबिक मझुआ नहर के समीप फारबिसगंज पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान शक होने पर पुलिस ने एक युवक को रोका और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवक के पास से देसी कट्टा बरामद हुआ. जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- बंदूक और 10 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
"चेकिंग के दौरान युवक को जब रोका गया तो वह भागने लगा. जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया. पकड़े गए युवक के पास से देसी कट्टा बिना कारतूस के बरामद किया गया है. पुलिस पकड़े गये युवक से पूछताछ कर रही है." -निर्मल कुमार यादवेन्दु, थानाध्यक्ष