ETV Bharat / state

अररिया: पटवन के विवाद में युवक ने बड़े भाई की ली जान, आरोपी फरार - elder brother killed in araria

नया भरगामा पंचायत के वार्ड नं 10 में पटवन विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.

araria
araria
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:16 PM IST

अररिया: जिले के नया भरगामा पंचायत के वार्ड नं 10 में पटवन विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले युवक ने बड़े भाई को कुदाल से बेरहमी से जगह-जगह काट कर घायल कर दिया था. मृतक की पहचान नया भरगामा निवासी स्व छूतहरु साह के बड़े पुत्र 46 वर्षीय राजकुमार साह के रुप में हुई है.

घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. घटना कि सूचना मिलने पर भरगामा थानेदार उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के सिर के पिछले हिस्से पर गंभीर जख्म के निशान हैं. वहीं उसे दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली मारी गई है.

पटवन को लेकर हुआ विवाद
पुलिस ने घटना स्थल से जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक राज कुमार साह के बोरिंग में मशीन लगाकर उसका छोटा भाई जयकुमार साह मक्का में पटवन कर रहा था. इस दौरान राजकुमार साह ने अपने बोरिंग से पटवन करने को लेकर आपत्ति जताई. जिस पर जयकुमार साह के साथ कहा-सुनी हो गई.

पहले किया कुदाल से हमला फिर मारी गोली
जिसको लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान जयकुमार साह ने अपने बड़े भाई पर कुदाल से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया. बाद में उस पर गोली भी चला दी. जिससे घटनास्थल पर ही बड़े भाई की मौत हो गई. घटना की सूचना पर सैकड़ों कि संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, भरगामा थानेदार उमेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस परिजन के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

अररिया: जिले के नया भरगामा पंचायत के वार्ड नं 10 में पटवन विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले युवक ने बड़े भाई को कुदाल से बेरहमी से जगह-जगह काट कर घायल कर दिया था. मृतक की पहचान नया भरगामा निवासी स्व छूतहरु साह के बड़े पुत्र 46 वर्षीय राजकुमार साह के रुप में हुई है.

घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है. घटना कि सूचना मिलने पर भरगामा थानेदार उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के सिर के पिछले हिस्से पर गंभीर जख्म के निशान हैं. वहीं उसे दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली मारी गई है.

पटवन को लेकर हुआ विवाद
पुलिस ने घटना स्थल से जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक राज कुमार साह के बोरिंग में मशीन लगाकर उसका छोटा भाई जयकुमार साह मक्का में पटवन कर रहा था. इस दौरान राजकुमार साह ने अपने बोरिंग से पटवन करने को लेकर आपत्ति जताई. जिस पर जयकुमार साह के साथ कहा-सुनी हो गई.

पहले किया कुदाल से हमला फिर मारी गोली
जिसको लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान जयकुमार साह ने अपने बड़े भाई पर कुदाल से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया. बाद में उस पर गोली भी चला दी. जिससे घटनास्थल पर ही बड़े भाई की मौत हो गई. घटना की सूचना पर सैकड़ों कि संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, भरगामा थानेदार उमेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस परिजन के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.