ETV Bharat / state

अररिया: बच्चा चोरी कर हत्या के शक में परिजनों ने महिला को जिंदा जलाया, जांच में जुटी पुलिस - बच्चा चोरी के आरोप में महिला को जिंदा जलाया

मृत महिला संजीत चौहान की पत्नी सजनी देवी बताई जा रही है. रानीगंज पुलिस ने मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया भेज दिया है.

बच्चा चोरी कर हत्या के शक में परिजनों ने महिला को जिंदा जलाया
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 9:43 PM IST

अररिया: जिले के रानीगंज में बच्चा चोरी कर मारने के आरोप में एक महिला को जिंदा जला दिया गया. घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हा पंचायत वॉर्ड नं 1 के बेलगाछी की है. जहां सोमवार की देर रात एक 9 माह का बच्चा चोरी हो गया. काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को पांच बजे सुबह बच्चा मृत अवस्था में पुआल की ढेर में मिला. जिससे आक्रोशित परिजनों ने एक महिला को शक के आधार पर जिंदा जला दिया.

women burnt alive in araria
मृत बच्चे का शव

पुआल की ढेर में मिला बच्चे का शव
मृत महिला संजीत चौहान की पत्नी सजनी देवी बताई जा रही है. रानीगंज पुलिस ने मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात भोड़हा पंचायत वॉर्ड नं 1 बेलगाछी गांव में सुबोध चौहान का 9 माह का पुत्र प्रभात कुमार चोरी हो गया. काफी खोजबीन करने के बाद मंगलवार की सुबह पांच बजे धान के पुआल की ढेर में बालक प्रभात कुमार का शव मिला.

परिजन का बयान

जांच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना मिलने पर मृत बालक के परिजनों ने मिलकर संजीत चौहान की पत्नी सजनी देवी को जिंदा जला दिया. बताया जाता है कि मृत महिला और मृत बालक के पिता सुबोध चौहान का अवैध संबंध था. जिसकी कई बार सामाजिक पंचायत भी हुई थी. वहीं मामले को लेकर रानीगंज पुलिस छानबीन में जुट गई है.

अररिया: जिले के रानीगंज में बच्चा चोरी कर मारने के आरोप में एक महिला को जिंदा जला दिया गया. घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हा पंचायत वॉर्ड नं 1 के बेलगाछी की है. जहां सोमवार की देर रात एक 9 माह का बच्चा चोरी हो गया. काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को पांच बजे सुबह बच्चा मृत अवस्था में पुआल की ढेर में मिला. जिससे आक्रोशित परिजनों ने एक महिला को शक के आधार पर जिंदा जला दिया.

women burnt alive in araria
मृत बच्चे का शव

पुआल की ढेर में मिला बच्चे का शव
मृत महिला संजीत चौहान की पत्नी सजनी देवी बताई जा रही है. रानीगंज पुलिस ने मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात भोड़हा पंचायत वॉर्ड नं 1 बेलगाछी गांव में सुबोध चौहान का 9 माह का पुत्र प्रभात कुमार चोरी हो गया. काफी खोजबीन करने के बाद मंगलवार की सुबह पांच बजे धान के पुआल की ढेर में बालक प्रभात कुमार का शव मिला.

परिजन का बयान

जांच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना मिलने पर मृत बालक के परिजनों ने मिलकर संजीत चौहान की पत्नी सजनी देवी को जिंदा जला दिया. बताया जाता है कि मृत महिला और मृत बालक के पिता सुबोध चौहान का अवैध संबंध था. जिसकी कई बार सामाजिक पंचायत भी हुई थी. वहीं मामले को लेकर रानीगंज पुलिस छानबीन में जुट गई है.

Intro:बच्चा चोरी और मासूम बच्चे की हत्या के शक में एक महिला को जिंदा जलाया, शव को कराया गया पोस्टमार्टम, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी, मासूम को अगवा कर मारने का आरोप, महिला को जलाकर मारने का आरोप मृतक मासूम के परिजनों पर है। गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है।Body:अररिया के रानीगंज में बच्चा चोरी कर मारने के आरोप में एक महिला को जिंदा जलाया, घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के भोडहा पंचायत वार्ड नं 01 बेलगाछी में सोमवार की देर रात एक 09 माह का बच्चा सुबोध चौहान का पुत्र प्रभात कुमार चोरी हो गया। काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को पांच बजे सुबह बच्चा मृत अवस्था में लार की ढेर में मिला। जिससे आक्रोशित परिजनों ने एक महिला संजीत चौहान की पत्नी सजनी देवी को शक के आधार पर जिंदा जला दिया गया। रानीगंज पुलिस मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। बताया जाता है कि सोमवार की देर रात भोडहा पंचायत वार्ड नं 01 बेलगाछी गांव में सुबोध चौहान के 9 माह का पुत्र प्रभात कुमार चोरी हो गया। काफी खोजबीन करने के बाद मंगलवार की सुबह पांच बजे धान के पुआल की ढेर में बालक प्रभात कुमार का शव पुआल मालिक संग्राम सिंह को मिला। जिसकी सूचना मिलने पर मृत बालक के परिजनों ने मिलकर संजीत चौहान की पत्नी सजनी देवी को बच्चा चोरी कर मारने के शक के आधार पर सुबह छह बजे तक मे जिंदा जला दिया। बताया जाता है कि मृत महिला व मृत बालक के पिता सुबोध चौहान में अवैध संबंध था। जिसकी कई बार सामाजिक पंचायत भी हुई थी। वहीं मामले को लेकर रानीगंज पुलिस छानबीन में जुट गई है। हालांकि की घटना के बाद पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर जांच में जुट चुकी है।Conclusion:संबंधित ख़बर का स्टिल व थाने का विसुअल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.