ETV Bharat / state

अररिया और बंगाल को जोड़ने वाले NH-327 पर बह रहा पानी, बड़े वाहनों का परिचालन बंद - एनएच-327 ई

अररिया से सटे नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैस हालात बन गए है. बकरा नदी में उफान से जोकीहाट, अररिया प्रखंड, कुर्साकांटा के निचले क्षेत्रों में पानी घुस गया है. जबकि, अररिया और बंगाल को जोड़ने वाले NH-327 पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद है.

NH-327 पर बह रहा पानी
NH-327 पर बह रहा पानी
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 5:27 PM IST

अररिया: नेपाल (Nepal) के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से अररिया (Araria) के कई इलाकों में बाढ़ (Flood) जैसे हालात हो गए हैं. बकरा नदी के उफान से अररिया और बंगाल को जोड़ने वाले एनएच 327 ई (NH-327 E) के डायवर्सन पर दो फीट पानी बह रहा है. इसके कारण बड़े वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Sheohar Flood Alert: खतरे के निशान को पार कर गई बागमती नदी, तटबंधों को मजबूत करने में जुटा प्रशासन

बकरा, परमान, नूना और रतवा नदी का जलस्तर बढ़ा
लगातार बारिश से बकरा, परमान, नूना और रतवा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बकरा नदी में उफान से जोकीहाट, अररिया प्रखंड, कुर्साकांटा के निचले क्षेत्रों में पानी घुस गया है. रतवा नदी से पलासी प्रखंड के कई गांवों को खतरा बना हुआ है.

तटबंध टूटने से हो सकती है तबाही
वहीं, परमान नदी में पानी बढ़ने से फारबिसगंज के पिपराघाट में तटबंध के ऊपर से पानी का बहाव शुरू हो गया है. तटबंध टूटा तो हजारों की आबादी प्रभावित हो सकती है.

देखें विडियो

एनएच-327 पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद
बकरा नदी में उफान से बंगाल को जोड़ने वाले एनएच-327 ई भंगिया डायवर्सन पर दो फीट पानी बह रहा है. इसे देखते हुए बड़े वाहनों का परिचालन बन्द कर दिया गया है.

लोगों का पलायन शुरू
नूना नदी ने सिकटी के पूर्वी इलाके में तबाही मचाई है. कचना, दहगामा, पडरिया, अंसारी टोला में दो फीट से अधिक पानी है. कई पीसीसी सड़क कट गई है. ऐसे में लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के लिए पलायन कर रहे हैं.

अररिया: नेपाल (Nepal) के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से अररिया (Araria) के कई इलाकों में बाढ़ (Flood) जैसे हालात हो गए हैं. बकरा नदी के उफान से अररिया और बंगाल को जोड़ने वाले एनएच 327 ई (NH-327 E) के डायवर्सन पर दो फीट पानी बह रहा है. इसके कारण बड़े वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Sheohar Flood Alert: खतरे के निशान को पार कर गई बागमती नदी, तटबंधों को मजबूत करने में जुटा प्रशासन

बकरा, परमान, नूना और रतवा नदी का जलस्तर बढ़ा
लगातार बारिश से बकरा, परमान, नूना और रतवा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बकरा नदी में उफान से जोकीहाट, अररिया प्रखंड, कुर्साकांटा के निचले क्षेत्रों में पानी घुस गया है. रतवा नदी से पलासी प्रखंड के कई गांवों को खतरा बना हुआ है.

तटबंध टूटने से हो सकती है तबाही
वहीं, परमान नदी में पानी बढ़ने से फारबिसगंज के पिपराघाट में तटबंध के ऊपर से पानी का बहाव शुरू हो गया है. तटबंध टूटा तो हजारों की आबादी प्रभावित हो सकती है.

देखें विडियो

एनएच-327 पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद
बकरा नदी में उफान से बंगाल को जोड़ने वाले एनएच-327 ई भंगिया डायवर्सन पर दो फीट पानी बह रहा है. इसे देखते हुए बड़े वाहनों का परिचालन बन्द कर दिया गया है.

लोगों का पलायन शुरू
नूना नदी ने सिकटी के पूर्वी इलाके में तबाही मचाई है. कचना, दहगामा, पडरिया, अंसारी टोला में दो फीट से अधिक पानी है. कई पीसीसी सड़क कट गई है. ऐसे में लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के लिए पलायन कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 3, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.