अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. आगामी 7 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक-अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी मे अररिया विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गैयारी में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया.
जागरुकता अभियान के तहत दीप प्रज्वलित कर उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने इसकी शुरुआत की. इस कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. उप विकास आयुक्त की ओर से अररिया सदर के विभिन्न ग्राम संगठनों और समूहों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गई.
लोगों से मतदान करने की अपील
मौके पर उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि मतदान करना मतदाताओं का अधिकार है. इसमें सभी वोटरर्स को भाग लेना चाहिए. मौके पर उन्होंने दीदियों के कार्यकलापों की तारीफ की और उनसे से स्वीप कार्यक्रम को दूर-दराज इलाके तक पहुंचाने की अपील भी की. ताकि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा सके.
जीविका जिला परियोजना प्रबंधक ने दी जानकारी
वहीं जीविका जिला परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मंडल ने दीदियों को वोट की महत्ता की जानकारी दी. साथ ही स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर प्रबंधक ओम प्रकाश, प्रबंधक संचार नारायण कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक तौहीद काजमी, दीप सीएलएफ अध्यक्ष मिन्ति देवी समेत सैकड़ों जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया.