ETV Bharat / state

पूर्णिया के पहले IG बने विनोद कुमार, पद संभालते ही किया जिले का दौरा

author img

By

Published : Aug 24, 2019, 10:58 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 11:23 PM IST

पूर्णिया जिले के पहले आईजी के रूप में विनोद कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही पहला दौरा जिले का किया. उन्होने इस दौरान अनुमंडल वार अपराध की समीक्षा की और कार्यशैली में सुधार लाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए

आईजी विनोद कुमार

अररियाः पूर्णिया जिले के पहले आई जी के रूप में विनोद कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही पहला दौरा जिले का किया. उन्होने इस दौरान अनुमंडल वार अपराध की समीक्षा की और कार्यशैली में सुधार लाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए. बताया कि पुलिस लाइन के लिए विभाग से बात की जाएगी ताकि अररिया में अपना पुलिस लाइन बन सके.

उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से ली फीडबैक
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा आने वाले त्यौहार मुहर्रम को लेकर मैंने पुलिस पदाधिकारियों से फीडबैक ली है और उस पर विशेष निगरानी की बात कही है.उन्होने यह भी बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शांति समिति का पुनर्गठन किया जाएगा जो थाना लेवल पर तो हो चुका है. अब जिले लेवल पर किया जाना है.भारत नेपाल बॉर्डर पर भी किस तरह से काम किया जाए इसके बारे में भी पदाधिकारियों से बात की जाएगी.

पुर्णिया के पहले आईजी बने विनोद कुमार

अररिया जिले में तीन थानों के लिए नही है भवन
सवाल करने पर उन्होने कहा कि अररिया जिले में तीन थानों के लिए भवन नहीं है.इसके लिए मैं डीएम साहब के साथ बैठक कर जमीन की बात करूंगा,ताकि इन थानों को अपना भवन मिल सके. बताया कि पुलिस लाइन के लिए विभाग से बात की जाएगी ताकि अररिया में अपना पुलिस लाइन बन सके.

Vinod Kumar visited the district as soon as he took charge as IG
आईजी बने विनोद कुमार पद संभालते ही जिले का किया दौरा

अररियाः पूर्णिया जिले के पहले आई जी के रूप में विनोद कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही पहला दौरा जिले का किया. उन्होने इस दौरान अनुमंडल वार अपराध की समीक्षा की और कार्यशैली में सुधार लाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए. बताया कि पुलिस लाइन के लिए विभाग से बात की जाएगी ताकि अररिया में अपना पुलिस लाइन बन सके.

उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से ली फीडबैक
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा आने वाले त्यौहार मुहर्रम को लेकर मैंने पुलिस पदाधिकारियों से फीडबैक ली है और उस पर विशेष निगरानी की बात कही है.उन्होने यह भी बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शांति समिति का पुनर्गठन किया जाएगा जो थाना लेवल पर तो हो चुका है. अब जिले लेवल पर किया जाना है.भारत नेपाल बॉर्डर पर भी किस तरह से काम किया जाए इसके बारे में भी पदाधिकारियों से बात की जाएगी.

पुर्णिया के पहले आईजी बने विनोद कुमार

अररिया जिले में तीन थानों के लिए नही है भवन
सवाल करने पर उन्होने कहा कि अररिया जिले में तीन थानों के लिए भवन नहीं है.इसके लिए मैं डीएम साहब के साथ बैठक कर जमीन की बात करूंगा,ताकि इन थानों को अपना भवन मिल सके. बताया कि पुलिस लाइन के लिए विभाग से बात की जाएगी ताकि अररिया में अपना पुलिस लाइन बन सके.

Vinod Kumar visited the district as soon as he took charge as IG
आईजी बने विनोद कुमार पद संभालते ही जिले का किया दौरा
Intro:पूर्णिया प्रक्षेत्र के पहले आई जी के रूप में विनोद कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही पहला दौरा अररिया जिले का किया और अनुमंडल वार इस दौरे में अपराध की समीक्षा की और कार्यशैली में सुधार लाने के पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए ।


Body:पहले आई जी के रूप में विनोद कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही पूर्णिया से पहले जिले अररिया का दौरा किया । जहां उन्होंने अनुमंडल वार अपराध की समीक्षा की पहली समीक्षा अररिया एसपी के कार्यालय में हुए जहां अररिया अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों से पेंडिंग केस पेंडिंग वारंट और गंभीर अपराध को 15 दिन में सुधार लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए और कहा अभियान चलाकर इस पर काम करना है । उन्होंने कहा कि आने वाले त्यौहार मुहर्रम को लेकर भी मैंने पुलिस पदाधिकारियों से फीडबैक ली है और उस पर विशेष निगरानी की बात कही है ।आईजी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शांति समिति का पुनर्गठन करना है जो थाना लेवल पर तो हो चुका है अब जिले लेवल पर किया जाना है इसके लिए मैं डीएम साहब के साथ बात करूंगा और शांति समिति के जिला लेवल का गठन किया जाएगा । भारत नेपाल बॉर्डर पर भी किस तरह से काम किया जाए इसके बारे में पदाधिकारियों से बात की जाएगी । सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अररिया जिले में तीन थाने को भवन नहीं है इस पर मैं डीएम साहब के साथ विशेष रुप से बैठक कर जमीन की बात करूंगा ताकि इन थानों को अपना भवन मिल सके फिर उन्होंने अररिया पुलिस लाइन का भी दौरा किया वहां जाकर उन्होंने पुलिस लाइन में जवानों के रहने की स्थिति का जायजा लिया और मैगजीन पर जाकर विशेष जानकारी ली । बताया कि पुलिस लाइन के लिए विभाग से बात की जाएगी ताकि अररिया को अपना पुलिस लाइन बन सके । बाइट - विनोद कुमार, आईजी, पूर्णिया प्रक्षेत्र ।


Conclusion:
Last Updated : Aug 24, 2019, 11:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.