अररिया: जिले में फारबिसगंज के सिमराहा थाना अंतर्गत मानिकपुर के टावर चौक के पास बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने दो युवकों को पीट दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने युवकों को छुड़ाने आई पुलिस पर भी हमला बोल दिया और घंटों तक उनको बंधक बनाए रखा.
ग्रामीणों ने दो पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक
घटना में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीण जब युवकों को पीट रहे थे तभी कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को छुड़ाने लगी. तभी अचानक ग्रामीण उग्र हो गए और दो एएसआई को अपने कब्जे में ले लिया और घंटों बैठाए रखा. इसके बाद हलहलिया पंचायत के ग्रामीणों ने उन दोनों बच्चा चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया.
घायल युवक का चल रहा इलाज
ग्रामीणों का कहना है कि पूरे पांच लोग थे. जिनमें से तीन भागने में सफल रहे. फिलहाल घायल दो युवकों का फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है.