बिहार के खनन मंत्री के OSD के अररिया आवास पर निगरानी का छापा - Vigilance Department
बिहार के खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी के अररिया स्थित आवास पर निगरानी विभाग की छापेमारी चल रही है. कटिहार और पटना स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है. ओएसडी पर 1 करोड़ 73 लाख रुपये आय से अधिक संपत्ति जमा करने को लेकर निगरानी ने मामला दर्ज किया गया था.
अररिया: बिहार के निगरानी विभाग (Vigilance Department) ने अवैध बालू खनन को लेकर एक बार से बड़ी कार्रवाई शुरू की है. शुक्रवार की सुबह बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम (Mines and Geology Minister Janak Ram) के ओएसडी मृत्युंजय कुमार सिंह के अररिया समेत तीन जिलों में स्थित ठिकानों पर विजिलेंस डिपार्टमेंट की स्पेशल टीम ने एक साथ छापेमारी (Vigilance raid) शुरू की.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मंत्री जनक राम के OSD समेत 3 लोगों के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा
शुक्रवार की सुबह डीएसपी के नेतृत्व में चल रही छापेमारी में निगरानी टीम के कई अधिकारी शामिल हैं. स्थानीय पुलिस के सहयोग से रहिका टोला स्थित उनके आवास को घेरकर अंदर छापेमारी कर जांच भी की जा रही है. मृत्युंजय कुमार सिंह पर आय से अधिक संपत्ति जमा करने के आरोप में निगरानी ने पटना में मामला दर्ज किया था. इसी आलोक में पटना, कटिहार के अलावा अररिया स्थित आवास पर भी एक साथ छापेमारी हुई.
खान एवं भूतत्व विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री जनक राम के ओएसडी (OSD) मृत्युंजय कुमार के अररिया स्थित पैतृक आवास पर निगरानी विशेष शाखा की टीम ने छापेमारी की. खनन विभाग के मंत्री के ओएसडी मृत्युंजय कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक करोड़ 73 लाख रुपये की सम्पति अवैध तरीके से जमा करने का आरोप है.
विशेष निगरानी शाखा के एएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में डीएसपी विपिन कुमार और इंस्पेक्टर अजय कुमार के साथ स्थानीय थाना पुलिस ने अररिया के रहिका टोला स्थित मृत्युंजय कुमार के आवास पर सघन छापेमारी की. एएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि मृत्युंजय कुमार का यह पैतृक आवास है. यहां पर निगरानी को कुछ हाथ नहीं लगा. उन्होंने बताया कि अररिया सहित तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी हो रही है. पटना और कटिहार में निगरानी को बड़ी सफलता मिली है. इसके बारे विस्तृत जानकारी बाद में दी जायेगी.
ये भी पढ़ें: तैरता सोलर प्लांट से जगमग होगा दरभंगा, 1.6 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप