अररिया: जिले में पशु चिकित्सकों ने एक अच्छी पहल की है. इन्होंने निजी कोष से पैसा इकट्ठा कर शहर के बेजुबान जानवर कुत्तों को बिस्किट खिलाया. कई क्षेत्रों में डॉक्टरों ने ये प्रशंसनीय पहल की है.
जानवरों के आगे भी भुखमरी की समस्या
पशु चिकित्सक फिरोज अख्तर ने बताया कि हम लोगों ने देखा कि लॉकडाउन की अवधि में जानवरों विशेषकर कुत्तों को खाने की काफी कमी हो रही है. लोग घर में कैद हैं और सारे होटल बंद हो गए हैं. इस वजह से इन्हें भी खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है.
डॉक्टर दे रहे इंसानियत का परिचय
पशु चिकित्सक ने कहा कि इन हालात को देखते हुए हम लोगों ने फैसला किया कि बेजुबानों को खाना खिलाया जाए. हमने निजी कोष से इनकी सहायता का मन बनाया. इसके बाद कई इलाकों में जाकर इन्होंने कुत्तों को बिस्किट खिलाया.
पशु विभाग को करें सूचित
आपको बता दें कि सरकार ने जानवरों के लिए खाने की व्यवस्था की है. जहां भी ऐसे हालात देखने को मिले लोग पशु विभाग में फोन कर जानकारी दे सकते हैं. वहां से जानवरों को खाना उपलब्ध कराया जाएगा. मंगलवार को पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने खुद कुत्तों को खाना खिलाया था.