अररिया: बिहार में सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के अररिया जिले से सामने आ रहा है. जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आया: मिली जानकारी के अनुसार, जिले में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने एनएच 327 ई को जाम कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटनास्थल पर ही हो गई मौत: दरअसल, नए वर्ष का पहला दिन दिनेश कुमार सिंह के परिवार वालों के लिए काफी दुखद साबित हुआ. जिले के रानीगंज मुख्य मार्ग पर रहीका टोला के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे दिनेश कुमार सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच 327 ई को जाम कर दिया.
आरएस ओपी को दी सूचना: वहीं, घटना स्थल से किसी ने आरएस ओपी को हादसे की सूचना दे दी. वही सूचना पाकर पहुंची आरएस ओपी थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को हटाया.
सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा: इधर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया. मृतक के भाई राजेश सिंह ने बताया कि भाई बाइक से पेट्रोल लेने गया था. पेट्रोल लेकर जैसे सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसे ठक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद भाई काफी दूर तक घसीटाता चला गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत पर ही हो गई. इस घटना में शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया है. वहीं, चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. .
"भाई बाइक से पेट्रोल भराने लगा था. सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. घटना के बाद भाई का शव बहुत दूर तक घसीटाता गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई." - राजेश सिंह, मृतक का भाई.
इसे भी पढ़े- कटिहार में न्यू ईयर पार्टी मनाकर लौट रहे दो दोस्तों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर