ETV Bharat / state

अररिया के रहने वाले दो भाइयों की दिल्ली में मौत, परिजनों ने आरोपी के आंगन में शव रख कर किया प्रदर्शन

अररिया के रहने वाले दो भाइयों की दिल्ली में मौत (Two Brothers Living in Araria Died in Delhi) हो गई. पुलिस ने शव को नाले से बरामद किया है. एक सप्ताह बाद गांव में लाश पहुंची है. डेड बाड़ी गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसरा गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने दिल्ली पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

अररिया के रहने वाले दो भाइयों की दिल्ली में मौत
अररिया के रहने वाले दो भाइयों की दिल्ली में मौत
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 10:35 PM IST

अररिया: अररिया के रहने वाले दो युवकों की मौत (Two Youths Died in Araria ) हो गई. दिल्ली में संदिग्ध अवस्था में जिले के जोकीहाट के दो युवकों की मौत के बाद गुरुवार को दोनों का शव तारण गांव पहुंचा. डेड बाड़ी गांव में पहुंचते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया. एम्बुलेंस से शव गांव पहुंचते ही लाश को देखने आसपास के गांव से सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौत से नाराज ग्रामीणों ने शव को आरोपी के घर में रखकर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर किसी तलह मामले को शांत कराया.

ये भी पढ़ें- अररिया में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अररिया के रहने वाले 2 युवकों की मौत: मिली जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को तारण गांव के मो.सज्जाद, और मो. खुर्शीद का शव दिल्ली के लोदी रोड स्थित एक नाले से बरामद किया गया था. मृतक सज्जाद और खुर्शीद दोनों चचेरे भाई थे. दोनों का शव दिल्ली से दो अलग-अलग एंबुलेंस से गांव पहुंचा था. मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों युवकों की संदेहास्पद मौत चर्चा का विषय बना हुआ है. परिजनों को आशंका है कि मजदूरी की लेन-देन को लेकर पहले से चल रहे विवाद में ठेकेदार ने साजिश के तहत हत्या कर तथ्य को छुपाने के लिए दोनों युवकों की लाश को नाले में फेंक दिया.

मजदूरी के लेने-देन में हत्या की आशंका: परिजनों ने दिल्ली पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि इस घटना में दिल्ली पुलिस अतीक को गिरफ्तार किया है. वहीं, शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान ले जाने के दौरान आक्रोशित परिजनों ने शव को दिल्ली में गिरफ्तार आरोपी के घर के आंगन में रख कर हंगामा करने लगे. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही तारण गांव पहुंच कर परिजनों को समझा-बुझाकर शव को दफनवाया.

ये भी पढ़ें- अररिया में लापता बच्चे की गर्दन मरोड़कर हत्या, खेत में मिली लाश

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

अररिया: अररिया के रहने वाले दो युवकों की मौत (Two Youths Died in Araria ) हो गई. दिल्ली में संदिग्ध अवस्था में जिले के जोकीहाट के दो युवकों की मौत के बाद गुरुवार को दोनों का शव तारण गांव पहुंचा. डेड बाड़ी गांव में पहुंचते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया. एम्बुलेंस से शव गांव पहुंचते ही लाश को देखने आसपास के गांव से सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौत से नाराज ग्रामीणों ने शव को आरोपी के घर में रखकर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर किसी तलह मामले को शांत कराया.

ये भी पढ़ें- अररिया में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अररिया के रहने वाले 2 युवकों की मौत: मिली जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को तारण गांव के मो.सज्जाद, और मो. खुर्शीद का शव दिल्ली के लोदी रोड स्थित एक नाले से बरामद किया गया था. मृतक सज्जाद और खुर्शीद दोनों चचेरे भाई थे. दोनों का शव दिल्ली से दो अलग-अलग एंबुलेंस से गांव पहुंचा था. मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों युवकों की संदेहास्पद मौत चर्चा का विषय बना हुआ है. परिजनों को आशंका है कि मजदूरी की लेन-देन को लेकर पहले से चल रहे विवाद में ठेकेदार ने साजिश के तहत हत्या कर तथ्य को छुपाने के लिए दोनों युवकों की लाश को नाले में फेंक दिया.

मजदूरी के लेने-देन में हत्या की आशंका: परिजनों ने दिल्ली पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि इस घटना में दिल्ली पुलिस अतीक को गिरफ्तार किया है. वहीं, शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान ले जाने के दौरान आक्रोशित परिजनों ने शव को दिल्ली में गिरफ्तार आरोपी के घर के आंगन में रख कर हंगामा करने लगे. जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही तारण गांव पहुंच कर परिजनों को समझा-बुझाकर शव को दफनवाया.

ये भी पढ़ें- अररिया में लापता बच्चे की गर्दन मरोड़कर हत्या, खेत में मिली लाश

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.