अररिया: दिल्ली में हुए भीषण अग्निकांड में जिले के 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा है. मृतकों में 35 वर्षीय अयूब और उसके 33 वर्षीय भाई जाहिद शामिल हैं. दोनों अकलिम के बेटे हैं. वहीं इस अगलगी में उनका भतीजा जख्मी हो गया है. इस मामले में जिला आपदा पदाधिकारी ने कहा है कि मृतकों को सरकार मुआवजा देगी.
10 दिसंबर को घर लौटने वाले थे दोनों भाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाई दिल्ली की फैक्ट्री में काम करते थे और मोहर्रम के बाद काम करने दिल्ली गए थे. उसके साथ गए अन्य साथी कुछ दिन पहले ही लौटकर घर आ गए थे. लेकिन दोनों भाई की मजदूरी का हिसाब कंपनी से नहीं हो पाया था. जिसकी वजह से वह नहीं लौट पाए. लेकिन 10 दिसंबर को दोनों भाई घर लौटने वाले थे. इसके लिए दोनों ने टिकट भी ले लिया था.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: दिल्ली में मजदूरों की मौत से सिंघिया प्रखण्ड के कई गांव में मातम
राज्य सरकार देगी 2 लाख रुपये मुआवजा राशि
स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों भाई शादीशुदा हैं. बड़े भाई अकलिम को तीन और जाहिद को दो बच्चे हैं. घटना की जानकारी के बाद नया भरगामा के हिंगवा में मातम पसरा हुआ है. उन्होंने बताया कि उनके घर से कोई सदस्य दिल्ली नहीं गया है. वहां रह रहे कुछ लोग ही दोनों के शव को लेकर आएंगे. घटना के बाद गांव जाकर अंचलाधिकारी रमन सिंह ने पीड़ित परिवारों की पहचान की पुष्टि की है. जिला आपदा पदाधिकारी शंभु कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान भी हो चुकी है. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी. साथ ही घायलों को इलाज के लिए 50-50 हजार मदद का एलान किया गया है.