अररिया: जिले में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे के अंदर सबसे अधिक 240 पॉजिटिव केस मिले हैं. सिकटी प्रखंड के कोरोना संक्रमित मरीज की मधेपुरा अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, एक शिक्षक ने पूर्णिया में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: तीन बेटों की कोरोना से मौत, माता-पिता भी पॉजिटिव, अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजन पहुंचे हवालात
सिकटी प्रखंड क्षेत्र के बेंगा पंचायत वार्ड नंबर एक के करहबाडी गांव के कोरोना पॉजिटिव मरीज राजेंद्र झा का इलाज के दौरान जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी. इससे पहले भरगामा में दो दिन पहले एक 38 वर्षीय पॉजिटिव महिला की मौत हुई थी. जबकि, उमवि सफीपुर के शिक्षक लोकेश कुमार की मौत पूर्णिया सदर अस्पताल में हो गई.
मृतक के परिवार में कुल चार पॉजिटिव
बताया जाता है कि करहबाडी गांव में एक परिवार के लोग शादी समारोह से घर आये थे. जहां कोरोना पॉजटिव हो गए थे. धीरे धीरे कई लोग भी चपेट में आ गए . पीएचसी के बीएचएम संजीत कुमार ने बताया कि मृतक राजेंद्र झा के टोले बेंगा वार्ड नंबर एक करहबाडी गांव के सभी लोगों की जांच की गयी, जिसमें मृतक के पुत्र सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसे होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दे दिया गया है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन
अररिया का अब तक इस प्रकार रहा कोरोना रिपोर्ट
कुल पॉजिटिव केस - 10,379
रिकवरी- 8340
एक्टिव मरीजों की संख्या - 2039