अररिया: जिले के रानीगंज में NH-327E पर तेज रफ्तार के कहर ने दो की जान ले ली. ऑटो और कार की आमने-सामने की भिड़ंत में 14 लोग घायल भी हो गये. इनमें से दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य 12 को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक लोग रानीगंज से ऑटो पर सवार होकर अररिया ज़िला मुख्यालय की तरफ जा रहे थे. उल्टी दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार और ऑटो में जोरदार टक्कर हुई. इसमें ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में रानीगंज गुणवंती पंचायत दुर्गापुर गांव के निवासी मोहम्मद शफीक और छतियौन पंचायत के सन्नी कुमार शामिल हैं.
मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया
घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को रानीगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया. डॉक्टरों ने बताया कि दो की हालत ज्यादा नाज़ुक है. इनमें से एक की मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया और उनके परिजनों को सौंप दिया.