अररियाः घाट सफाई करने गए दो बच्चों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है. घटना फारबिसगंज अनुमंडल के सिमराहा थाना अंतर्गत औराही पश्चिम के शंकरपुर पंचायत धमदाहा गांव का है.
बता दें कि जिले के शंकरपुर पंचायत के धमदाहा गांव के दो नाबालिग बच्चे घाट की सफाई करने गए थे. दोनों बच्चे पानी में खेलने लगे इसी दौरान डूब गए. लोगों की नजर उस समय पड़ी जब दोनों का शव पानी में तैरता नजर आया. आनन फानन में ग्रामीण दोनों बच्चों को निकाल कर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
गांव में पसरा मातम
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जहां से शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना के संदर्भ में सिमराहा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सूचना पाकर पुलिस की टीम पहुंची. उन्होंने बताया कि घटना दिन के 2 बजे की है. दोनों की मौत पानी में नहाने के दौरान डूबकर हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक में एक बच्चे का नाम शुभम उम्र 10 वर्ष पिता सुजीत मंडल जबकि दूसरा प्रमोद मंडल का 8 वर्षीय पुत्र विकास है.