ETV Bharat / state

दिल्ली अग्निकांड में मारे गए अररिया के दो सगे भाई, परिजनों में मची चीख-पुकार

author img

By

Published : Dec 9, 2019, 11:40 PM IST

परिजनों का कहना है कि एक ही झटके में उनका संसार उजड़ गया है. मौत की जानकारी के बाद मृतक जाहिद(29) की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

परिजनों में मची चीख-पुकार
परिजनों में मची चीख-पुकार

अररिया: दिल्ली के फिल्मिस्तान अनाज मंडी में लगे भीषण आग से अररिया जिले में मातम पसरा हुआ है. जिले के दो सगे भाईयों की इस अग्निकांड में मौत हो गई. वहीं, अन्य तीन लोग घायल हैं. मृतक भरगामा प्रखंड के हिंगवा हाट गांव वार्ड संख्या-15 के निवासी बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान अय्यूब और जाहिद के रूप में हुई है.

परिजनों का कहना है कि एक ही झटके में उनका संसार उजड़ गया है. मौत की जानकारी के बाद मृतक जाहिद(29) की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. जाहिद की पत्नी ने बताया कि 10 तारीख को वो घर आने वाला था. उसने फोन पर बताया था कि बच्चों और घरवालों के लिए उसने मार्केटिंग की है.

araria
मृतकों के परिजन

बिलख रही बूढ़ी मां
वहीं, मो. अय्यूब(32) की भी इस हादसे में मौत हो गई है. मौत की सूचना के बाद अय्यूब और जाहिद की मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने एक ही झटके में अपने दोनों बेटों को खो दिया है. वहीं, गांव वाले में हादसे के बाद से डरे हुए हैं. मृतक के परिजनों ने जल्द से जल्द सरकार से मुआवजे की मांग की है.

ये भी पढ़ें: संसद में गूंजा दिल्ली अग्निकांड का मुद्दा, बिहार के सांसदों ने कहा- 25 लाख मिले मुआवजा

तड़के सुबह घटी घटना
रविवार की तड़के 5 बजे दिल्ली के रानी झांसी रोड की अनाज मंडी में आग लग गई. इस हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के मुताबिक मरने वाले 43 लोगों में से 28 की ही पहचान हो पाई है. इन 28 लोगों में से 21 लोग बिहार के बताए जा रहे हैं.

अररिया: दिल्ली के फिल्मिस्तान अनाज मंडी में लगे भीषण आग से अररिया जिले में मातम पसरा हुआ है. जिले के दो सगे भाईयों की इस अग्निकांड में मौत हो गई. वहीं, अन्य तीन लोग घायल हैं. मृतक भरगामा प्रखंड के हिंगवा हाट गांव वार्ड संख्या-15 के निवासी बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान अय्यूब और जाहिद के रूप में हुई है.

परिजनों का कहना है कि एक ही झटके में उनका संसार उजड़ गया है. मौत की जानकारी के बाद मृतक जाहिद(29) की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. जाहिद की पत्नी ने बताया कि 10 तारीख को वो घर आने वाला था. उसने फोन पर बताया था कि बच्चों और घरवालों के लिए उसने मार्केटिंग की है.

araria
मृतकों के परिजन

बिलख रही बूढ़ी मां
वहीं, मो. अय्यूब(32) की भी इस हादसे में मौत हो गई है. मौत की सूचना के बाद अय्यूब और जाहिद की मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने एक ही झटके में अपने दोनों बेटों को खो दिया है. वहीं, गांव वाले में हादसे के बाद से डरे हुए हैं. मृतक के परिजनों ने जल्द से जल्द सरकार से मुआवजे की मांग की है.

ये भी पढ़ें: संसद में गूंजा दिल्ली अग्निकांड का मुद्दा, बिहार के सांसदों ने कहा- 25 लाख मिले मुआवजा

तड़के सुबह घटी घटना
रविवार की तड़के 5 बजे दिल्ली के रानी झांसी रोड की अनाज मंडी में आग लग गई. इस हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के मुताबिक मरने वाले 43 लोगों में से 28 की ही पहचान हो पाई है. इन 28 लोगों में से 21 लोग बिहार के बताए जा रहे हैं.

Intro:दिल्ली अग्निकांड:- एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की मौत व तीन के घायल होने की सूचना से गांव में मातम का माहौल, झटके में ख़ाक हो गया घर बनाने का सपना, तीन अब भी अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं। सभी भरगामा प्रखंड के हिंगवा हाट गांव वार्ड संख्या के 15 निवासी थे। मृतक अय्यूब और ज़ाहिद ने घर वालों से वादा कर गया था कि लौटेंगे तो पक्का घर बनाएंगे। घटना की सूचना पर भरगामा सीओ वहां पहुंच कर घटना की सही जानकारी लिया और बग़ैर कोई आश्वासन दिए पीड़ित परिवार को वापस लौट गए।


Body:रविवार की सुबह दिल्ली के अनाज मंडी स्थित चार मंज़िला इमारत चल रहे कपड़ा फैक्टरी में हुए भीषण अग्निकांड ने बिहार के 30 परिवारों से उनके सदस्य छीन लिए। बिहार के पांच ज़िले ऐसे हैं जो पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं। ऐसा ही एक परिवार बिहार के अररिया का भी है जिसने दो बेटों को एक साथ खो दिया जिसका नाम मो. अय्यूब उम्र 32 साल और छोटा भाई मो. ज़ाहिद उम्र 29 साल पिता मो. अकलिम जो भरगामा प्रखंड क्षेत्र के हिंगवा हाट वार्ड संख्या 15 के निवासी हैं। जबकि घायल मो. मुमताज़ जो बेज़ुबान बड़े भाई मो. तैय्यब का बेटा एवं मो. आशिक़ पिता मो. क़ासिम दूसरे संख्या वाले भाई का बेटा है, और मो. अंसार पिता स्वर्गीय अज़ीज़ मृतक का भांजा चिकनी नानगंज सुपौल का निवासी है। सब एक साथ एक ही रूम में रहता था। ये लोग क़रीब 5 साल से दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और परिवार का पालन पोषण करता था। छः महीने पहले इस फैक्ट्री में काम जॉइन किया था सभी लोगों का टिकट 10 दिसंबर को घर छुट्टी में आने का था। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है परिजनों का रो रोकर बूरा हाल है दोनों भाई की शादी हो चुकी थी दोनों के छोटे छोटे बच्चे हैं पर इन बच्चों को आभास नही है कि हमारे पिता अब इस दुनिया में नहीं है। घटना की जानकारी परिजनों को कल सुबह 10 बजे ही मिल गया था जो दूसरे जगह पर वहीं रहकर काम करते थे। मृतक अय्यूब की पत्नी रेहाना खातून, दो बेटा 4 और 5 साल का मृतक ज़ाहिद की पत्नी अफ़सरी खातून को दो बेटा एक बेटी है लड़का डेढ़ साल, 4 साल बेटी तीन साल की है। पत्नी व मां जुलेखा खातून के आंसू रोके नहीं रुक रही है बस अब कौन संभालेगा घर बोल चीखकर रोने लगती है। आज मृतक के पिता व ग्रामीण के लोग शव को लाने जा चुके हैं।


Conclusion:संबंधित विसुअल
बाइट मृतक ज़ाहिद की पत्नी अफ़सरी खातून व मां जुलेखा खातून।
बाइट मृतक अय्यूब का साला
पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.