अररियाः बिहार के अररिया जिले से तीन विदेशी संदिग्ध महिलाओं (Suspected Women of Uzbekistan) को एसएसबी (SSB) के जवानों ने हिरासत में लिया है. इनके साथ ही दो भारतीय युवकों को भी एसएसबी के जवानों ने पकड़ा है. तीनों संदिग्ध महिलाएं उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं. ये सभी बिना वैध कागजात के भारत में घूम रही थीं.
इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: भारत की जासूसी करने के आरोप में एक संदिग्ध गिरफ्तार
दरअसल, जिले के नरपतगंज पथरदेवा एसएसबी कैम्प के जवानों और बथनाहा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा है. बताया जाता है कि ये महिलाएं उज्बेकिस्तान से नेपाल घूमने के लिए आई थीं. नेपाल की राजधानी काठमांडू सभी ने घूमा है. इसके बाद ये भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई.
भारतीय सीमा में बिना वैध कागजातों के इन महिलाओं ने किस तरह प्रवेश किया है, इसकी जांच की जा रही है. वहीं, उनके साथ दो भारतीय युवक भी पकड़े गए हैं जो अररिया के ही बसमतिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है. इन संदिग्ध महिलाओं के पकड़े जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें- भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा