अररिया: बिहार के अररिया से बड़ी खबर आ रही है. जहां नदी में चार बच्चे डूब गये. स्थानीय लोगों की मदद से तीन बच्चों के शवों को निकाल लिया गया. वहीं लापता बच्चे को स्थानीय गोताखोर ढूंढने की कोशिश में लगे हैं. साथ ही इसकी सूचना एसडीआरएफ को भी दे दी गई है. देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई है. घटना जोकीहाट प्रखंड के अलग-अलग प्रखंड की है. इस घटना के बाद से लापता बच्चे और मृतकों के घर में मातम का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : Araria News: युवक की नहर में डूबकर मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
भैंस को नहाने गए बच्चे की मौत: पहली घटना शुक्रवार को ढोड़ीधार का है. जहां भैंस को नहाने गए 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई. बच्चे की पहचान सैफ पिता इफ्तखार उर्फ मिठ्ठू वार्ड संख्या 9 ग्राम धनगामा, पंचायत चिरह के रूप में की गई है. डूबे बच्चे को स्थानीय गोताखोर देर संध्या तक तालाश की जा रही है. मौके पर जोकीहाट अंचलाधिकारी पवन कुमार झा भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.
महलगांव में डूबने से दो बच्चे की मौत: वहीं दूसरी घटना महलगांव ओपी क्षेत्र की ही है. जहां भुना गांव में नदी में नहाने के क्रम में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गई है. जिनका नाम 8 वर्षीय साजिया पिता जाहिद, दूसरी बच्ची का नाम निशा है जिसकी उम्र 6 वर्ष की है. उसके पिता का नाम आसिफ वार्ड नंबर 13 ग्राम भुना का रहनेवाला है. घटना की सूचना पर महलगांव थाना अध्यक्ष मो.गुलाम शाहबाज आलम पहुंचे. उन्होंने बताया कि जिनका शव बरामद हुआ है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सीओ मौके पर पहुंचे: तीसरी घटना गुरुवार के देर संध्या जोकीहाट थाना क्षेत्र के पैचेली गांव में घटी थी. जहां नहाने के क्रम में बकरा नदी के आमगाछी घाट में 2 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बच्चे का नाम संस्कार कुमार पिता रणजीत विश्वास, वार्ड नंबर 12, पंचायत पैचेली का रहनेवाला था. जोकीहाट अंचलाधिकारी पवन कुमार झा ने जानकारी दी की शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उसके बाद मुआवजे की प्रक्रिया की जाएगी.